Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: रोहित शर्मा ने की डॉक्टरों की तारीफ, फैंस से भी की अपील

COVID-19: रोहित शर्मा ने की डॉक्टरों की तारीफ, फैंस से भी की अपील

भारत में अभी तक कोरोनावायरस से 2 मौतें हुई हैं, जबकि 110 से ज्यादा केस सामने आए हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रोहित शर्मा चोट के कारण फरवरी के बाद से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं
i
रोहित शर्मा चोट के कारण फरवरी के बाद से क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस समय फैली खतरनाक बीमारी कोरोनावायरस को लेकर चिंता जाहिर की है और देशवासियों से इसे लेकर सतर्क रहने को कहा है. रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सोमवार 16 मार्च को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह लोगों से बीमारी को लेकर सतर्क और सावधान रहने की बात कह रहे हैं.

रोहित ने कहा,

“पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं और पूरा विश्व इस समय ठहर-सा गया है जो काफी बुरा है. हम आम राह पर वापस आएं उसके लिए जरूरी है कि हम सभी एक होकर इस बीमारी से लड़े और यह हम थोड़ा सतर्क और सावधान रहकर, अपने आस-पास की जानकरी रखकर कर सकते हैं.”

तमाम राज्य की सरकारों ने इस बीमारी से निपटने के लिए लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और स्कूल, मॉल, सिनेमा हॉल बंद कर दिए हैं ताकि भीड़ को जमा होने से रोका जाए.

रोहित ने कहा,

“यह इसलिए क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्कूल जाएं. हम मॉल जाना चाहते हैं, थिएटर में फिल्म देखना चाहते हैं.”

रोहित ने साथ ही इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टरों की तारीफ भी की है.

रोहित ने कहा, "मैं सभी डॉक्टरों और पूरे विश्व के मेडिकल स्टाफ के प्रयास की तारीफ करता हूं, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल उन लोगों की देखभाल की जो कोरोनावायरस से पीड़ित हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी सबसे अपील की थी कि सुरक्षा का ध्यान रखें और मजबूती से इस बीमारी का सामना करें.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया, जबकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज को भी अगली तारीख का ऐलान होने तक टाल दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Mar 2020,04:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT