Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ Live: रोहित शर्मा बने T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

IND vs NZ Live: रोहित शर्मा बने T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित ने इस मैच में अपने टी 20 करियर का 30वां अर्धशतक जड़ा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>रोहित शर्मा</p></div>
i

रोहित शर्मा

BCCI 

advertisement

भारतीय बल्लेबाज और भारत के नए टी 20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) के बीच तीसरे T20 मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रोहित शर्मा इस मैच में 50 रन का स्कोर पार करते ही टी20 में सबसे ज्यादा रन अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने ये मुकाम हासिल करने के लिए भारत के पूर्व टी 20 कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा.

रोहित ने इस मैच में अपने टी 20 करियर का 30वां अर्धशतक जड़ा जो अब तक टी 20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतकों की संख्या है.

इससे पहले सबसे ज्यादा अर्धशतक विराट कोहली के नाम था. विराट ने T20 में अब तक कुल 29 बार 50 का आंकड़ा पार किया किया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं. जिन्होंने अब तक कुल 25 टी 20 अर्धशतक लगाए हैं.

रोहित ने इस मैच में 31 गेंदो पर कुल 56 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा का रहा. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.

 T20 में 150 वां छक्का भी पूरा किया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 3 छक्के लगाए इसी के साथ उन्होंने टी 20 में अपना 150वां शक्का भी पूरा कर लिया.

रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक किल 453 छक्के हैं और वो 400 से ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में फिल्हाल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल 553 छक्के के साथ एक नंबरपर हैं. उनके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 500 छक्के का आंकड़ा नहीं छू सका है. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के लगाए हैं.

टी 20 वर्ल्ड कप भारत के लिए अच्छा न रहने के बाद अब रोहित शर्मा इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. पहले मैच में राहित ने 46 रन बनाए थे, दूसरे और तीसरे मैच में उन्होंने 55 और 56 रन बनाए.

भारत ने न्यूजीलैंजड को पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT