advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ‘हिट-मैन’ रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है. रोहित ने लड़खड़ाती टीम को संभालने के साथ ही अपना शतक भी जड़ दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के मारने का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन लंच से पहले ही टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी आउट हो गए. भले ही तीन विकेट गिरने का प्रेशर हो लेकिन स्कोर बोर्ड पर भारत के रन तेजी के साथ बढ़ते रहे. रोहित शर्मा ने पहले तो सिर्फ 47 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, फिर रोहित ने 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस बीच 14 चौके और 2 छक्के लगाए.
वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर धोनी हैं. धोनी ने भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट में 175 छक्के लगाए हैं, जब्कि कप्तान कोहली ने 110 छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 40 शतक लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में 29, टेस्ट में 7 और टी20 में 4 शतक. आज के शतक के साथ ही रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ और श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मोहम्मद युसूफ और तिलकरत्ने दिलशान ने अपने इंटरनेशनल करियर में 39-39 शतक लगाए हैं. फिलहाल न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम 40 शतक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)