Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं
i
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं
(फोटोः ट्विटर/Cricket World Cup)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. रोहित अभी तक 102 छक्के लगा चुके हैं, जबकि गेल के 105 छक्के हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार 3 अगस्त को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. रोहित इस मैच में ही ये रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे. इसी मैदान में दोनों टीमों के बीच रविवार 4 अगस्त को 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भी खेला जाएगा.

रोहित ने 94 टी-20 मैचों में अब तक 102 छक्के लगाए हैं. हालांकि गेल ने उनसे कम मैचों में ये 105 छक्के लगाए. गेल ने सिर्फ 58 मैचों में ये कारनामा किया है. इनके बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम है, जिनके नाम 76 मैचों में 103 छक्के हैं.

रोहित के नाम भारत के लिए वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी है. रोहित अभी तक 215 मैच में 232 छक्के लगा चुके हैं. इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय करियर में रोहित के 366 छक्के हैं, जो भारत की ओर से सबसे ज्यादा हैं.

गेल भारत के साथ होने वाली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि टी-20 मैचों के लिए उन्हें आराम दिया गया है. वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. यह उनकी आखिरी वनडे सीरीज होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. रोहित ने 32.37 के औसत से कुल 2331 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4 शतक लगाने वाले भी इकलौते बल्लेबाज हैं.

रोहित शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने इस दौरान 9 पारियों में 5 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 648 रन बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT