advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स का सिलसिला जारी है. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 90 गेंद पर शतक लगा दिया. ये रोहित के वनडे करियर का 26वां शतक है. साथ ही वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया.
लेकिन खास बात रही कि ये रोहित का इस वर्ल्ड कप में चौथा शतक है. ऐसा करने वाले वो भारत के पहले बल्लेबाज बन गए, जबकि कुमार संगाकारा के बाद दूसरे बल्लेबाज.
इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित का ये दूसरा शतक है. 2015 में भी रोहित ने इसी टीम के खिलाफ शतक लगाया था.
इसके अलावा रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर पहुंच हए हैं. रोहित का वर्ल्ड कप में ये पांचवा शतक है. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं.
अपनी 104 रन की पारी में रोहित ने वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के 516 रनों को पीछे छोड़ दिया. रोहित के अब टूर्नामेंट में 544 रन हो गए हैं.
रोहित के रिकॉर्ड्स का सिलसिला यहीं नहीं रुकता. वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने एमएस धोनी के 228 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा और उनके अब 230 छक्के हो गए हैं. इस मामले में वो शाहिद अफरीदी, क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या के बाद तीसरे नंबर पर हैं.
रोहित 104 रन बनाकर सौम्य सरकार की गेंद पर आउट हुए. रोहित के इस शतक के साथ एक बार फिर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने ‘हिटमैन’ की एक और धमाकेदार पारी पर उनको सलाम ठोका.
दिग्गज भले ही रोहित के शतक की जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि रोहित के फैन्स की तमन्ना पूरी नहीं हुई. वो डबल सेंचुरी की आस लगाए बैठे थे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित और केएल राहुल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलवाई. दोनों ने मिलकर सिर्फ 29.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़ डाले. एक तरफ रोहित ने अपना शतक पूरा किया, तो राहुल ने भी वर्ल्ड कप में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)