Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित ने तीसरी डबल सेंचुरी के साथ ही ये रिकाॅर्ड भी किए अपने नाम

रोहित ने तीसरी डबल सेंचुरी के साथ ही ये रिकाॅर्ड भी किए अपने नाम

रोहित शर्मा ने एक ऐसा भी रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर भी पीछे रह गए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मोहाली में रोहित शर्मा ने बनायी डबल सेंचुरी
i
मोहाली में रोहित शर्मा ने बनायी डबल सेंचुरी
(फोटो: AP)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने बुधवार को मोहाली में अपने क्रिकेट करियर की तीसरी वनडे डबल सेंचुरी बना ली है. लेकिन कप्तान के तौर पर रोहित की ये पहली डबल सेंचुरी है.

कप्तान रोहित ने सिर्फ 151 गेंद खेलकर दोहरा शतक बना लिया. इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 50 ओवर में अपनी टीम को 392 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. जबकि तीन दिन पहले ही इसी जगह, भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

रोहित शर्मा का डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड(फोटो: Shreeda Aggarwal/The Quint)  

साल 2014 में रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 264 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब 208 रन बनाकर दूसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में शामिल हो गया है. वनडे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस का नाम है, जिन्होंने 185 रन बनाए हैं. उसके बाद चौथे और पांचवे नंबर पर एम एस धोनी और सौरव गांगुली के नाम सबसे ज्यादा 183-183 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

इससे पहले रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में 209 रन का स्कोर बनाया था.

वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारतीय क्रिकेट टीम के अभी तक 7 खिलाड़ी वनडे में डबल सेंचुरी बना चुके हैं. रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गुप्टील और क्रिस गेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

कप्तान के तौर पर वनडे मैच में रोहित शर्मा का 208 का स्कोर सबसे अधिक नहीं है. पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग है, जिन्होंने 2011 में बतौर कप्तान वेस्ट इंडीज के खिलाफ इंदौर में वनडे मैच के दौरान 219 रन बनाए थे.

बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(फोटो: द क्विंट)

टीम इंडिया ने शुरुआत में मैच बहुत ही सावधानी से खेला. पहले 10 ओवरों में सिर्फ 33 रन बनाए. लेकिन बाकी के 40 ओवर में 359 रन जोड़कर 393/4 का स्कोर बना लिया. रोहित शर्मा भी शुरुआत में आराम से खेल रहे थे. यहां तक कि रोहित 72 गेंदो पर सिर्फ 55 रन ही बना पाए थे. लेकिन एक ऐसा समय आया जब उन्होंने लगातार सात छक्कों के साथ 116 से 159 रन बना लिए.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की प्रोगेसिव रिपोर्ट(फोटो: द क्विंट)

छक्कों का रिकॉर्ड

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ कुल 12 छक्के मारे गए हैं. ये भी अपने आप में रिकॉर्ड है. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली लिस्ट में रोहित का नाम दूसरे नंबर पर आ गया है. पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डी विलियर्स का नाम है, जिन्होंने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16 छक्के मारे थे.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(फोटो: द क्विंट)
छक्कों के मामले में रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इस साल वनडे में रोहित शर्मा ने कुल 43 छक्के मारे हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में सबसे ज्यादा 40 छक्के मारने का रिकॉर्ड है.

उनके बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली और एमएस धोनी का नाम है. जिन्होंने क्रमश: साल 2000 और 2005 में 35 और 34 छक्के मारे थे.

एक साल में वनडे में सबसे ज्यादा छक्कें बनाने वाले खिलाड़ी(फोटो: द क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2017,06:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT