Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुरक्षा को तोड़ मैदान में घुसा फैन, टक्कर मार रोहित को गिराया

सुरक्षा को तोड़ मैदान में घुसा फैन, टक्कर मार रोहित को गिराया

रोहित शर्मा के इस फैन को पकड़ने में सुरक्षाकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पुणे टेस्ट के तीसरे दिन एक फैन ग्राउंड में आ गया और रोहित शर्मा के पैरों में गिर गया
i
पुणे टेस्ट के तीसरे दिन एक फैन ग्राउंड में आ गया और रोहित शर्मा के पैरों में गिर गया
(फोटोः IANS)

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार 12 अक्टूबर को एक दर्शक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया. मैदान में घुसते ही ये दर्शक सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंचा, जो उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनके पैर छू लिए.

यह घटना उस समय की है, जब सेनुरान मुथुसामी के आउट होने के बाद वेरनान फिलेंडर ने मैदान का रुख किया था.

जैसे ही फैन रोहित के पैर छून के लिए झुका, तो रोहित भी लड़खड़ा कर गिर पड़े. ये देखकर स्लिप पर मौजूद अजिंक्य रहाणे और सिलि प्वाइंट पर मौजूद मयंक अग्रवाल हंसने लगे. रोहित ने पहले खुद को संभाला और फिर अपने फैन को उठाया.

तब तक एमसीए स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी भी मैदान में पहुंच गए और उस फैन को उठाकर अपने साथ ले गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी इस सीरीज के दौरान यह इस तरह की तीसरी घटना है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दरान एक फैन मैदान में घुस गया था और कप्तान विराट कोहली से हाथ मिलाया था. यही नहीं, उसने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की थी.

इससे पहले, इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मोहाली में फैन्स के मैदान में घुसने की घटनाओं के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा था.

भारत को विशाल बढ़त

इस बीच मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को सिर्फ 275 रन पर समेट दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके साथ ही भारत को 326 रन की भारी-भरकम बढ़त हासिल हो गई है.

तीसरे दिन मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने पहले सेशन में ही साउथ अफ्रीका को झटके दे दिए. हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसि और क्विंटन डि कॉक (31) ने टीम को संभाला लेकिन अश्विन ने लंच से पहले डि कॉक को आउट कर दिया.

लंच के बाद दूसरे सेशन में भी अश्विन और रविंद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका को झटके दिए. अश्विन ने डु प्लेसि को 64 रन पर आउट कर बड़ी सफलता हासिल की. 162 रन पर साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट गंवा दिए थे.

यहां से केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर ने पारी को संभाला. दोनों ने अच्छी साझेदारी की और भारत को देर तक विकेट के लिए तरसाया. महाराज ने अपना पहला अर्धशतक भी जमाया. दोनों के बीच 109 रन की साझेदारी भी हुई.

आखिरकार अश्विन ने पहले महाराज (72) और फिर कगिसो रबाडा को आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी का अंत किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Oct 2019,05:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT