Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, बने बैट्समैन नंबर 1

T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, बने बैट्समैन नंबर 1

सिक्सर की सेंचुरी भी पूरी की रोहित ने

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.
i
T20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं.
(फोटो: BCCI)

advertisement

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 (T20I) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में हासिल की.

रोहित से पहले गुप्टिल के नाम था ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा से पहले T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज था, वह 2272 रनों साथ के लिस्ट में टॉप पर थे.

रोहित को शुक्रवार का मैच शुरू होने से पहले गुप्टिल से आगे निकलने के लिए 35 रनों की जरूरत थी. मौके को भुनाते हुए रोहित ने अपने 92वें टी20 मुकाबले में गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित के बाद इन खिलाड़ियों का नाम

शुक्रवार को 50 रनों रनों की पारी के साथ रोहित के T20 में 2288 रन बना लिए हैं. T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों में रोहित के बाद मार्टिन गुप्टिल (2272), शोएब मलिक (2263), विराट कोहली (2167) और ब्रैंडन मैकुलम (2140) शामिल हैं.

इस तरह भारत की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. उन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं.

रोहित की शानदार पारी, भारत जीता

शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत ने जीत दर्ज की. जीतने के लिए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया.

इस मैच में रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया था. यह टीम इंडिया की टी20 में रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Feb 2019,03:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT