Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूजीलैंड में खेलना आसान नहीं लेकिन चुनौतियों के लिए तैयारः रोहित

न्यूजीलैंड में खेलना आसान नहीं लेकिन चुनौतियों के लिए तैयारः रोहित

भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी

भाषा
क्रिकेट
Published:
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग की शुरुआत की
i
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग की शुरुआत की
(फोटोः AP)

advertisement

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि मेजबान टीम का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण न्यूजीलैंड को क्रिकेट खेलने के लिए सबसे मुश्किल जगहों में से एक बनाता है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह अगले महीने होने वाले दौरे की चुनौती के लिए तैयार हैं.

सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक दोहरे शतक सहित तीन शतक जड़े और फरवरी में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में होने वाले दो टेस्ट में उन्हें नील वैगनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी जैसे तेज गेंदबाजों का सामना करना होगा.

रोहित ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा,

‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट खेलने के लिए आसान देशों में से एक नहीं है. पिछली बार हमें टेस्ट श्रृंखला में हार (0-1) का सामना करना पड़ा था लेकिन हमने कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन हमारा मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण तब की तुलना में बिलकुल अलग है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौती होगी, नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना और उन गेंदबाजों के खिलाफ खेलना जो बीच के ओवरों में आएंगे.’’

रोहित को पता है कि भारत के बाहर गेंद अधिक स्विंग और सीम ले सकती है लेकिन पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अच्छा बदलाव रही जहां उपमहाद्वीप की सामान्य पिचों से अलग तरह की पिचें थीं.

तीनों फॉर्मेट में भारत के सलामी बल्लेबाज बन चुके रोहित ने कहा,

‘‘किसी भी हालात में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं होता. बेशक भारत के बाहर यह और अधिक मुश्किल है. लेकिन हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट खेले और मैंने भारत में कभी गेंद को इतना स्विंग होते हुए नहीं देखा जितना गेंद पुणे (दूसरे टेस्ट में) में स्विंग हो रही थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (साउथ अफ्रीका ने) जो शुरुआती ओवर फेंके, उस समय पिच में नमी थी और इसलिए उन्हें काफी मदद मिली. रांची में (जहां रोहित ने दोहरा शतक जड़ा) भी हमने काफी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए थे.’’

रोहित ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे पता है कि क्या उम्मीद की जा सकती है क्योंकि पिछली बार (2014 श्रृंखला में) मैं वहां था. आसान हालात नहीं होंगे लेकिन मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युवा खिलाड़ी साथ खेलेंगे तो चीजें बेहतर होंगी

भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में पिछले छह साल में खिताब जीतने में विफल रहा है लेकिन रोहित का मानना है कि युवा खिलाड़ी जब एक साथ पर्याप्त समय तक खेल लेंगे तो चीजें बेहतर होंगी.

33 साल के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘‘चीजें अब बदल रही हैं. श्रेयस (अय्यर) चौथे नंबर पर खेल रहा है और काफी अच्छा कर रहा है. ऋषभ (पंत) ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा किया. शिवम (दुबे) भी अच्छा प्रदर्शन करने लगा है. इसलिए मुझे भरोसा है कि हमारे युवा खिलाड़ी जिम्मेदारी लेंगे.’’

‘‘समस्या यह है कि लोकेश राहुल, ऋषभ, श्रेयस और शिवम ने टीम के रूप में काफी मैच एक साथ नहीं खेले हैं, लेकिन अब ऐसा होगा और ऐसा होने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.’’
रोहित शर्मा

रोहित को साथ ही यकीन है कि चौथे नंबर पर अपनी जगह लगभग पक्की करने के बाद अय्यर अब और अधिक खुलकर खेल पाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेयस को पता है कि अब आने वाले सालों में उसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है. वह अब सुरक्षित महसूस कर रहा है और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू कर पाएगा. लोकेश राहुल अच्छा खेल रहा है और अच्छी मानसिकता के साथ आगे बढ़ेगा. हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि वे एक साथ पर्याप्त मैच नहीं खेल लेते.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT