Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rohit Sharma ने झूलन के इनस्विंगर्स का लोहा माना,विराट की ओपनिंग पर बड़ी बात कही

Rohit Sharma ने झूलन के इनस्विंगर्स का लोहा माना,विराट की ओपनिंग पर बड़ी बात कही

Rohit Sharma ने उमेश यादव को लेकर कहा कि उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित किया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND vs SL: Rohit ने कहा "IND-PAK के बीच होगा फाइनल", Arshdeep की हुई तारीफ</p></div>
i

IND vs SL: Rohit ने कहा "IND-PAK के बीच होगा फाइनल", Arshdeep की हुई तारीफ

(फोटो: बीसीसीआई)

advertisement

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ शुरू हो रहे T20 सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस में आए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ टीम की ही बात नहीं की बल्कि कई कई सवालों और उलझनों पर अपनी राय सामने रखी. विराट कोहली की ओपनिंग को लेकर चर्चा, उमेश यादव की वापसी या झूलन गोस्वामी की बात हो, रोहित ने सबपर अपनी राय रखी.

 झूलन के इनस्विंगर्स ने मुझे भी परेशान किया- रोहित शर्मा

22 साल के लंबे करियर में अपनी आखिरी सीरीज खेल रही झूलन गोस्वामी रिटायर होने वाली हैं. रोहित शर्मा ने भी उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दी और कहा,

"झूलन गोस्वामी एक लेजेंड हैं, उन्होंने देश के लिए बहुत जुनून दिखाया है, यह देश के सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा और सीख है. उनके इनस्विंगर्स ने मुझे NCA में भी चुनौती दी है."

उमेश ने खुद को साबित किया है- रोहित शर्मा

रोहित ने उमेश यादव को लेकर भी बात की. उमेश को मोहम्मद शमी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम में शामिल किया गया है. उमेश ने आखिरी बार फरवरी 2019 में भारत के लिए टी20 मैच खेला था. उन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपने अच्छे IPL प्रदर्शन के आधार पर लगभग ढाई साल बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में वापसी की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित ने कहा कि उमेश और शमी जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चयन के लिए नियमित रूप से टी20 खेलने की जरूरत नहीं है. उमेश, शमी जैसे खिलाड़ी, जो लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं, उनपर विचार करने के लिए उन्हें विशेष प्रारूप में खेलने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने जिस भी प्रारूप में खेला है, उसमें खुद को खिलाड़ी के रूप में साबित किया है.

विराट के लिए ओपनिंग का विकल्प खुला

विराट ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए अपने करियर का 71वां शतक जड़ा था. तब से उन्हें ओपनर के तौर पर खिलाने की मांग उठ रही है. रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसपर कहा कि "मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से मेरी बात हुई थी कि हमें कुछ मैचों में विराट के साथ ओपनिंग करनी पड़ सकती है, क्योंकि वह हमारे तीसरे ओपनर हैं. हमने पिछले मैच (अफगानिस्तान के खिलाफ) में देखा है कि वह क्या कर सकते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT