advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में रनों का बादशाह कौन? टीम इंडिया का हिट मैन. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 606 रन बनाकर वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर थे. लेकिन अब रोहित शर्मा 606 को पार कर गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने जैसे ही 65 रन पूरे किए, वो शाकिब से आगे निकल गए.
इस मैच से पहले रोहित के 544 रन थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन शतक (103) जमाया और शाकिब को पीछे छोड़ दिया. 647 रन के साथ रोहित शर्मा अब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (516) तीसरे स्थान पर हैं.
देखिए इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए हर मैच में रोहित का स्कोर-
इतना ही नहीं इस वर्ल्ड कप में रोहित वर्ल्ड कप में टॉप स्कोर का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. अगर रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 27 रन और बनाकर कुल 674 के स्कोर पर पहुंच जाते हैं, तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी उनसे पीछे रह जाएंगे. क्योंकि अभी वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम ही है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा ने एक और वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का 4 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 4 शतक जड़े थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)