advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Finals) के फाइनल में हार के बाद कैमरा एंगल को लेकर सवाल उठाए. दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill) के कैच के बाद सारा विवाद खड़ा हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया था, रोहित और शुभमन गिल ने ओपनिंग की लेकिन गिल 18 रन बना कर कैच आउट हो गए.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, "मैं इससे थोड़ा निराश था. अंपायर के तौर पर आपको हर फील्ड की जानकारी होनी चाहिए. ऐसे बड़े मुकाबलों में आपको किसी भी निर्णय तक पहुंचने से पहले 100 परसेंट पक्का होना चाहिए."
दरअसल हुआ ये था कि, दूसरी पारी में जब ग्रीन ने गिल का कैच लिया तो बॉल ग्राउंड से टच होती दिखाई दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया. इस कैच पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए.
रोहित ने टीम के प्रदर्शन पर कहा कि, "यह कहीं से भी आसान नहीं है. हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरुआत की थी. हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की. हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाजी नहीं की. हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए."
रोहित ने कहा कि, "भारत तीसरे डब्ल्यूटीसी को जीतने के लिए वापसी करने की कोशिश करेगा, हमने दो फाइनल बनाने के लिए चार साल तक कड़ी मेहनत की है. यह हमारे लिए निराशाजनक है. हम एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)