advertisement
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर कोलकाता को बैकफुट पर ला दिया. इसके साथ ही उन्होंने IPL में इतिहास रच दिया. सबसे बड़ी बात रही ही युजवेंद्र चहल एक ही ओवर में 2 बार हैट्रिक पर आए और एक हैट्रिक भी ले ली. चहल ने एक ओवर में 4 विकेट लिए. और कुल पांच विकेट अपने नाम किये.
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य रखा था. राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर के शतक की मदद से 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे. इस सीजन का किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है.
वहीं, 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 210 रनों पर सिमट गई. युजवेंद्र चहल ने कोलकाता की कमर तोड़कर रख दी. चहल ने 17वें ओवर में कोलकाता के 4 विकेट झटके.
राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने सबसे अधिक रन बनाए. बटलर 61 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट झटेक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)