advertisement
IPL 2021 के अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 4 रनों से मैच गंवा दिया. पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 91 रन बनाए. उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रन बना डाले.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी शतकीय पारी खेली. सैमसन टीम को जीत के बेहद करीब ले गए, लेकिन आखिरी गेंद में पंजाब ने इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया.
पंजाब की इनिंग खत्म होने के बाद यही लग रहा था कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स मुश्किल से ही वापसी कर पाएगा. लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने अपने ही दम पर टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया. मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, सैमसन ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर कैच थमा बैठे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)