RR vs RCB Live Score: फाइनल में राजस्थान, जॉस बटलर ने जड़ा शतक

IPL 2022 Qualifier 2: फाइनल बर्थ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>RR vs RCB IPl 2022 Qualifier 2 Live</p></div>
i

RR vs RCB IPl 2022 Qualifier 2 Live

(फोटो-आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

कोलकाता में दो हाई स्कोर मैचों के बाद IPL 2022 का कारवां अब अहमदाबाद चला आया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. आज जो टीम बाजी मारती है उसका सामना रविवार, 29 मई को होने वाले फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा. गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल खेल रही है.

क्वालिफायर 1 में राजस्थान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके साथ गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में फाइनल का टिकट कटा लिया. जबकि दूसरी तरफ बैंगलोर ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स पर 14 रन से जीत दर्ज की और टीम अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी के करीब पहुंच गयी है.

रजत पाटीदार के शानदार पहले आईपीएल शतक और जोश हेजलवुड के महत्वपूर्ण तीन विकेटों ने बैंगलोर के लिए लखनवी नवाबों के सामने जीत को सील कर दिया.

बैंगलोर के पास बल्लेबाजी में पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे धाकड़ प्लेयर हैं, वहीं राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हैं.

राजस्थान ने जीता टॉस, बैंगलोर को दिया बल्लेबाजी का न्योता

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. बैंगलोर और राजस्थान, दोनों ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (W), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

RCB का स्कोर एक ओवर के बाद 8/0, कोहली-फाफ क्रीज पर

बोल्ट के पहले ओवर में कोहली ने एक चौका लगाया.

RCB का स्कोर 2 ओवर के बाद 13/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर

आरसीबी का पहला विकेट गिरा

विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट कराया

RCB का स्कोर 3 ओवर के बाद 17/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर

RCB का स्कोर 4 ओवर के बाद 25/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर

विराट कोहली के आउट होने के बाद पिछले मैच के शतकवीर रजत पाटीदार से आरसीबी को उम्मीदें.

RCB का स्कोर 5 ओवर के बाद 37/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर

पावरप्ले के बाद बैंगलोर का स्कोर 46/1

RCB का स्कोर 7 ओवर के बाद 52/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर

RCB का स्कोर 8 ओवर के बाद 58/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर 

RCB का स्कोर 9 ओवर के बाद 69/1, पाटीदार-फाफ क्रीज पर

विराट कोहली के शुरू में ही आउट होने के बाद पिछले मैच के शतकवीर रजत पाटीदार और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी को संभाला. पाटीदार 28 और फाफ 24 रन बनाकर क्रीज पर

RCB का दूसरा विकेट गिरा, कप्तान फाफ 25 रन बनाकर आउट

फाफ काफी धीमे बल्लेबाजी कर रहे थे और शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे, उन्हें मैकॉय ने अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.

RCB का स्कोर 12 ओवर के बाद 92/2, पाटीदार-मैक्सवेल क्रीज पर

RCB को तीसरा झटका, मैक्सवेल 24 रन बनाकर आउट

मैक्सवेल तेजी से रन बना रहे थे उन्होंने 13 बॉल पर 24 रन बनाए. उन्हें ट्रेंट बॉल्ट ने आउट किया.

RCB का स्कोर 15 ओवर के बाद 123/3, पाटीदार की फिफ्टी पूरी

रजत पाटीदार ने पिछले मैच में भी शानदार शतक लगाया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

RCB को चौथा झटका, रजत पाटीदार 58 रन बनाकर आउट

रजत पाटीदार ने पिछले मैच में भी शतक लगाया था और इस मैच में भी अर्धशतक लगाया. उन्हें आर अश्विन ने बटलर के हाथों कैच कराया.

RCB का स्कोर 17 ओवर के बाद 139/4, कार्तिक-पाटीदार क्रीज पर

17वां ओवर युजवेंद्र चहल ने किया और उनका ये स्पैल का आखिरी ओवर था. लेकिन आज भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. पिछले मैच में भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.

RCB का स्कोर 18 ओवर के बाद 146/5, कार्तिक-शाहबाज क्रीज पर

RCB का छठवां विकेट गिरा, प्रसिद्ध कृष्णा ने कार्तिक को आउट किया

RCB का सातवां विकेट गिरा, हैट्रिक पर प्रसिद्ध कृष्णा

RCB का सातवां विकेट गिरा, प्रसिद्ध कृष्णा हैट्रिक से चूके

RCB का स्कोर 19 ओवर के बाद 154/7, हर्षल-शाहबाज क्रीज पर

19वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए और आखिरी बॉल पर शाहबाज ने छक्का मारा

RCB का 8वां विकेट गिरा, हर्षल पटेल 1 रन बनाकर आउट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान के सामने जीत के लिए 158 रन का टारगेट

फाइनल की रेस में 158 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम

राजस्थान का स्कोर 1 ओवर के बाद 16/0, टारगेट-158

मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 2 छक्के और एक चौका जड़ा.

राजस्थान का स्कोर 2 ओवर के बाद 22/0, टारगेट-158

राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने तेज और सधी शुरुआत की है.

राजस्थान रॉयल्स की तेज शुरुआत, 3 ओवर के बाद स्कोर 37/0

जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है.

राजस्थान का स्कोर 4 ओवर के बाद 42/0, टारगेट-158

राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 61/0

राजस्थान का पहला विकेट गिरा, जायसवाल आउट

राजस्थान के लिए जॉस बटलर की धमाकेदार फिफ्टी, 23 गेंद में जड़ा पचासा

राजस्थान का स्कोर 7 ओवर के बाद 77/1, टारगेट-158

राजस्थान रॉयल्स के लिए जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पावरप्ले में तेज तर्रार रन बनाए. इस बीच जॉस बटलर ने मात्र 23 बॉल में अर्धशतक भी पूरा किया.

राजस्थान का स्कोर 8 ओवर के बाद 81/1, टारगेट-158

राजस्थान की ताबड़तोड़ शुरुआत, संजू सैमसन भी मार रहे

राजस्थान का स्कोर 10 ओवर के बाद 103/1, टारगेट-158

राजस्थान के लिए एक बार फिर जॉस बटलर बॉस साबित हुए और उन्होंने अब तक मात्र 33 गेंदों पर 66 रन बना लिए हैं.

राजस्थान का स्कोर 11 ओवर के बाद 112/1, टारगेट-158

हर्षल पटेल ने 11वां ओवर किया जिसमें दिनेश कार्तिक ने बटलर का कैच छोड़ा

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन 23 रन बनाकर आउट

संजू सैमसन को वनिंदू हसारंगा की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंप किया.

राजस्थान का स्कोर 12 ओवर के बाद 114/2, टारगेट-158

राजस्थान का स्कोर 13 ओवर के बाद 117/2, टारगेट-158

जॉस बटलर एक बार फिर अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं और 70 रन बनाकर नाबाद हैं.

राजस्थान का स्कोर 14 ओवर के बाद 122/2, टारगेट-158

राजस्थान का स्कोर 15 ओवर के बाद 126/2, टारगेट-158

राजस्थान की टीम काफी तेजी से रन बना रही थी. लेकिन पिछले तीन ओवर से उस पर थोड़ा ब्रेक लगा है. अब जीत के लिए 30 गेंद में 32 रन चाहिए.

राजस्थान का स्कोर 16 ओवर के बाद 140/2, टारगेट-158

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मात्र 18 रन चाहिए और 4 ओवर बाकी हैं.

शतक के करीब जॉस बटलर, जीत के करीब राजस्थान

राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 10 रन, बटलर को शतक के लिए 5 रन

बटलर का शतक पूरा, जीत के करीब राजस्थान रॉयल्स

जॉस बटलर ने सीजन में ये चौथा शतक लगाया है और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने के एकदम करीब है

फाइनल में राजस्थान, जॉस बटलर ने जड़ा शतक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2022,06:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT