advertisement
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2020 को 47 साल के हो गए हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के इस कठिन वक्त में भी वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को लगातार जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.
सचिन ने पिछले महीनेभर में अपने करोड़ों फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से संदेश दिया है कि लॉकडाउन के इस कठिन वक्त में सभी को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद हाथ धोते हुए सही तरीके से हाथ धोने के गुर भी लोगों को बताए हैं. इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में बढ़ रहे घरेलू हिंसी की घटनाओं की भी निंदा की.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स का साथ देते हुए 'टीम मास्क फोर्स' पर भी वीडियो बनाया है. इसमें वो साथ मिलकर लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि घर से निकलने के बाद हमेशा मास्क पहनें. स्टडी के मुताबिक मास्क पहनना इस घातक कोरोना वायरस से बचने का एक कारगर तरीका है.
पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स भी आई थीं कि सचिन इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं. ऐसा वो कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में करना चाहते हैं. सचिन ने ये तय किया है कि ये वक्त जश्न मनाने का नहीं है. सचिन के एक करीबी ने बताया कि-
सचिन तेंदुलकर पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान दे चुके हैं. इसके अलावा भी वो कई तरह के राहत कामों में सहयोग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)