Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिकेट की तरह कोरोना पर जागरूकता में भी रोल मॉडल बर्थडे बॉय सचिन

क्रिकेट की तरह कोरोना पर जागरूकता में भी रोल मॉडल बर्थडे बॉय सचिन

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बनाया है
i
सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी बनाया है
(फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2020 को 47 साल के हो गए हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के इस कठिन वक्त में भी वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को लगातार जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
क्रिकेट की दुनिया के सबसे चमकदार सितारों में से एक सचिन तेंदुलकर वीडियो बनाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए लोगों को को जागरुक करने में लगे हैं.

सचिन ने पिछले महीनेभर में अपने करोड़ों फैंस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से संदेश दिया है कि लॉकडाउन के इस कठिन वक्त में सभी को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद हाथ धोते हुए सही तरीके से हाथ धोने के गुर भी लोगों को बताए हैं. इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में बढ़ रहे घरेलू हिंसी की घटनाओं की भी निंदा की.

मास्क पहनने की अपील

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स का साथ देते हुए 'टीम मास्क फोर्स' पर भी वीडियो बनाया है. इसमें वो साथ मिलकर लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि घर से निकलने के बाद हमेशा मास्क पहनें. स्टडी के मुताबिक मास्क पहनना इस घातक कोरोना वायरस से बचने का एक कारगर तरीका है.

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में नहीं मनाएंगे जन्मदिन

पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट्स भी आई थीं कि सचिन इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने वाले हैं. ऐसा वो कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में करना चाहते हैं.  सचिन ने ये तय किया है कि ये वक्त जश्न मनाने का नहीं है. सचिन के एक करीबी ने बताया कि-

‘उनका मानना है कि वो ये जश्न न मनाकर वो कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, पुलिस, डिफेंस कर्मियों को श्रद्दांजलि देना चाहते हैं.’

सचिन तेंदुलकर पहले ही मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान दे चुके हैं. इसके अलावा भी वो कई तरह के राहत कामों में सहयोग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Apr 2020,10:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT