advertisement
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद को नस्लभेदी कमेंट करने के आरोप में 4 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. आईसीसी ने सरफराज के खिलाफ यह कार्रवाई डरबन वनडे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एंडिल फेहलुकवायो पर उनके कमेंट को लेकर की है.
सरफराज अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों आखिरी मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले 2 मैचों से भी बाहर रहेंगे. पाकिस्तान के पास उसकी टी-20 टीम में कोई बैकअप विकेटकीपर नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान वनडे सीरीज के बाद भी टीम में बने रहेंगे.
डरबन में एंडिल फेहलुकवायो की पारी के दौरान सरफराज को ब्रॉडकास्ट स्टंप माइक के जरिए उर्दू में फेहलुकवायो पर कमेंट करते सुना गया. उस कमेंट में उन्होंने कहा था, ''अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां हैं? क्या (प्रार्थना) पढ़वा के आया है आज?''
सरफराज अहमद अपने कमेंट के बाद 2 बार माफी भी मांग चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर मांगी मांगते हुए कहा था कि उनका कमेंट किसी खास की तरफ नहीं था. इसके अलावा सरफराज ने एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसमें वह फेहलुकवायो से हाथ मिलाते दिख रहे थे. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ''आज सुबह मैंने एंडिल फेहलुकवायो से माफी मांगी. वह इतने विनम्र हैं कि उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली. मैं उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका की जनता भी मेरी माफी को स्वीकार कर लेगी.''
आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने बताया कि सरफराज पर कार्रवाई के दौरान उनकी माफी पर भी ध्यान दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि के लिए आईसीसी की जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)