advertisement
पाकिस्तान के पूर्व हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ धर्म के आधार पर टीम के खिलाड़ियों की ओर से भेदभाव को की खबरों के बाद अब शाहिद अफरीदी हिंदू विरोध के कारण चर्चा में आ गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बेटी को आरती की नकल करता देख इतना नाराज हुए कि उन्होंने टेलीविजन तोड़ दिया.
अफरीदी ने एक टीवी कार्यक्रम में यह स्वीकार किया है. अफरीदी से कार्यक्रम में जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी टीवी तोड़ा है? इस पर अफरीदी ने कहा कि अपनी पत्नी के कारण उन्होंने एक बार टीवी तोड़ा था.
अफरीदी ने कहा,
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे लोग जो यह मानते हैं कि पूर्व कप्तान भारतीय रीति-रिवाजों का माखौल उड़ा रहे हैं, इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आरोप लगाया था कि उनके साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू था. अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिये खेलने वाले दूसरे हिंदू कनेरिया ने पाकिस्तान के लिये 61 टेस्ट में 261 विकेट लिये.
इसके बाद कनेरिया ने कहा था कि शोएब ने जो कहा वो सही है और तब वो इन सब बातों को बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. कनेरिया ने कहा कि PCB ने फिक्सिंग में फंसे बाकी खिलाड़ियों की मदद की थी लेकिन उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लग गया था.
हालांकि विवाद बढ़ता देख शोएब अपने बयान से पलट गए थे और उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया. शोएब ने बाद में कहा कि टीम में सिर्फ एक-दो खिलाड़ी ऐसी बात करते थे, लेकिन बाकी टीम में कोई ऐसा नहीं था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)