advertisement
बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस क्रिकेटर की बुकी के साथ हुई बातचीत की डिटेल्स जारी की हैं. ICC ने बताया है कि दीपक अग्रवाल नाम के बुकी ने पहली बार साल 2017 में शाकिब से संपर्क किया था और तब से वो लगातार शाकिब के संपर्क में था.
19 जनवरी, 2018 को शाकिब को अग्रवाल का एक मेसेज आया था. अग्रवाल ने इस मेसेज में बांग्लादेश, जिम्बॉम्वे और श्रीलंका की त्रिकोणीय सीरीज के एक मैच में शाकिब को 'मैन ऑफ मैच' बनने की बधाई दी थी. इसके बाद बुकी ने अगले मेसेज में लिखा- ''क्या हम इस (सीरीज) में काम करेंगे या फिर मैं IPL तक इंतजार करूं.'' इस 'मेसेज' में 'काम' का संदर्भ अंदरूनी जानकारी देने से जुड़ा था.
इसके बाद 23 जनवरी, 2018 को शाकिब को अग्रवाल का एक और मेसेज आया, जिसमें उसने लिखा- ''भाई इस सीरीज में कुछ है क्या?''
हालांकि शाकिब ने इस बात की जानकारी ना तो ICC की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को दी और ना ही किसी और अथॉरिटी को. IPL 2018 के दौरान भी अग्रवाल ने अंदरूनी जानकारी के लिए शाकिब से संपर्क किया था.
ऐसे में 32 साल के शाकिब पर ICC ने 29 अक्टूबर को एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के मामले में 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया. शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है. यह तब लागू होगा अगर शाकिब ICC की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं. ICC के मुताबिक, अगर शाकिब प्रतिबंध की सभी शर्तों का सही से पालन करते हैं, तो वह 29 अक्टूबर 2020 से दोबारा क्रिकेट खेल सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)