advertisement
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में निधन हो गया, बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है तब शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में थे, और उन्हें बेसुध पाया गया था.
ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्ग्ज क्रिकेटर के निधन पर पूरे क्रिकेट जगत हैरत में हैं और दुख में है.
वॉर्न के निधन पर शोक जताते हुए हर्षा भोगले ने कहा कि "मैं तड़प रहा हूं और शोक में हूं. मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. भाग्यशाली था उन्हें अच्छी तरह से जान पाया. आपका जादू हमेशा रहेगा शेन वार्न."
शिखर धवन ने कहा, उदास हूं, कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं और पूरी तरह से हैरान हूं. यह क्रिकेट के लिए एक अविश्वसनीय क्षति. मेरे पास कोई शब्द नहीं. आपने खेल के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद. रेस्ट इन पीस, शेन वार्न. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है."
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा, "महान स्पिनर शेन वार्न के निधन की खबर सुनकर बहुत स्तब्ध और दुखी हूं. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)