advertisement
वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हरा दिया. शुक्रवार 31 जनवरी को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने 20वें ओवर में न्यूजीलैंड को दो सेट बल्लेबाजों के रहने के बाद भी उसे जरूरी सात रन नहीं बनाने दिए. ठाकुर को इसी कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले सीरीज के तीसरे मैच में भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैच से सीखा था कि उम्मीद नहीं खोनी चाहिए और यही चौथे मैच में किया.
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद ठाकुर ने कहा,
ठाकुर ने अहम समय पर बल्ले से भी योगदान दिया और 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. भारतीय टीम सिर्फ 88 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसे वक्त में ठाकुर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर 43 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.
इस पर ठाकुर ने कहा,
शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया, जहां पहले जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 13 रन पर रोक दिया. इसके बाद केएल राहुल ने पहली 2 गेंदों पर ही 10 रन ठोककर जीत तय कर दी थी. कप्तान कोहली ने बिना कोई गलती किए बचे हुए 4 रन भी बना लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)