advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में एक और खिलाड़ी को चोट के कारण अपना सफर खत्म करना पड़ा है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है. मार्श के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. इसके चलते वो आगे आने वाले मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
मार्श के बदलाव के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी की तकनीकी समिति ने हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है.
मार्श को गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी थी. ओल्ड ट्रैफर्ड में लगी इस चोट के बाद मार्श को अपने हाथ की सर्जरी करानी होगी. मार्श ने वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 मैच खेले. पाकिस्तान के खिलाफ मार्श ने 23 रन और श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 3 रन ही बनाए थे.
मार्श के अलावा ग्लैन मैक्सवेल को भी अभ्यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह ठीक हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसे अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को मैनचेस्टर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है.
वर्ल्ड कप के दौरान भारत के शिखर धवन और विजय शंकर को चोट के कारण बाहर होना पड़ा, जबकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण शुरुआत में ही बाहर हो गए थे. स्टेन टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को भी एक-एक खिलाड़ी की चोट से जूझना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)