advertisement
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए हैं. मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है और फील्डिंग के दौरान गेंद रोकने की कोशिश में धवन के कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. फिलहाल उनकी जांच चल रही है.
धवन को इससे पहले राजकोट वनडे के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए थे. हालांकि रविवार 19 जनवरी को सीरीज के आखिरी मैच से पहले उन्हें फिट घोषित कर दिया गया, जिससे टीम इंडिया को राहत मिली.
लेकिन वो ज्यादा देर मैदान पर नहीं रह पाए और पांचवे ओवर में ही एक गेंद को रोकने की कोशिश में डाइव उन्होंने डाइव लगाई, जिससे उनका कंधा चोटिल हो गया. दर्द से कराहते हुए धवन को मैदान से बाहर ले जाया गया. उनकी जगह युजवेंद्र चहल को मैदान में बुलाया गया.
धवन की स्थिति पर बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया,
बीते कुछ महीनों में धवन लगातार चोट से परेशान रहे हैं. इससे पहले नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के बाद वो चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था.
धवन ने इस साल की शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से टीम में वापसी की थी. अगर धवन की चोट गंभीर हुई, तो उन्हें न्यूजीलैंड दौरे से बाहर बैठना पड़ सकता है.
24 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए धवन टीम का हिस्सा हैं और वनडे सीरीज में भी उनका चुना जाना तय है. हालांकि चोट के कारण स्थिति बदल सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)