advertisement
भारत ने राजकोट में हुए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर सीरीज में वापसी की है. 3 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर हो गई है. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार रही, लेकिन शिखर धवन और रोहित शर्मा की फिटनेस ने इस जीत के बावजूद टीम को चिंता में डाल दिया है. वहीं ऋषभ पंत भी अनफिट होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए थे.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए. इस स्कोर में धवन की 96 रनों की पारी का बड़ा योगदान रहा. धवन ने सिर्फ 90 गेंद में 96 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय पारी खत्म होने के बाद धवन चोट के कारण फील्डिंग के कारण नहीं उतरे. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनकी जगह फील्डिंग करने उतारा गया.
बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. अपने बयान में बीसीसीआई ने कहा,
बल्लेबाजी के दौरान ही धवन की पसली में गेंद लगी थी. फिलहाल, धवन की चोट पर कोई अपडेट बीसीसीआई की ओर से जारी नहीं किया गया है. लेकिन उनकी ये चोट टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा सकता है क्योंकि धवन हाल ही में चोट से वापसी कर ही टीम में लौटे हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं.
वहीं टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा भी मैच के दौरान चोटिल हो गए. रोहित के बायें हाथ में फील्डिंग करते समय चोट लग गयी, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
वह फिर फिजियो नितिन पटेल के साथ मैदान के बाहर निकल गये और उनकी जगह मैदान पर केदार जाधव उतरे.
हालांकि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है और पूरी संभावना है कि वो बेंगलुरू में रविवार 19 जनवरी को होने वाले निर्णायक मुकाबले में खेल पाएंगे. मैच के बाद विराट ने कहा,
इससे पहले मुंबई में हुए सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कनकशन (सिर पर चोट) के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था. पंत को बैटिंग के दौरान हेलमेट पर गेंद लगी थी. इसके कारण वो विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतर पाए थे और भारतीय टीम की मेडिकल टीम की निगरानी में थे.
इसके कारण ही पंत को राजकोट वनडे से भी बाहर रखा गया. दूसरे वनडे से पहले ही खबर आई थी कि पंत अभी भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और इसके कारण वो दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए.
हालांकि केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म और विकेट के पीछे बेहतर प्रदर्शन टीम की इस चिंता को दूर कर देता है. धवन और पंत के तीसरे मैच से बाहर होने की स्थिति में राहुल एक बार फिर रोहित के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे.
हालांकि अगर रोहित, धवन और पंत तीनों ही अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते हैं, तो टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)