पृथ्वी शॉ को इस दिग्गज का खास संदेश, कही ये बड़ी बात

पृथ्वी शॉ इस वक्त मुंबई टी20 लीग में खेल रहे हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में धवन के साथ मिलकर दिल्ली के लिए ओपनिंग की थी
i
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में धवन के साथ मिलकर दिल्ली के लिए ओपनिंग की थी
(फोटोः IPL)

advertisement

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के एक दिग्गज ने खास संदेश दिया है. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में दिल्ली के लिए खेलने के बाद अब शॉ मुंबई टी-20 लीग में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की ओर से खेल रहे हैं.

इस दौरान फैंस ने शॉ के बैट पर एक खास संदेश नोटिस किया, जो टीम इंडिया के दिग्गज ने लिखा है.

शॉ जिस बैट से खेल रहे थे, उसमें टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का एक संदेश लिखा था-

<b>“पृथ्वी, तुम एक दिन लीजेंड बनोगे”</b>

ऐसा माना जा रहा है कि शिखर धवन ने ये बैट भी शॉ को गिफ्ट किया, जिसका इस्तेमाल वो मुंबई टी-20 लीग में कर रहे हैं.

शॉ और धवन ने आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की ओर से 16-16 मैच खेले. दोनों ने टीम के लिए हर मैच में ओपनिंग की. धवन इस सीजन में अच्छी फॉर्म में दिखे और दिल्ली के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए.

हालांकि शॉ के लिए आईपीएल का ये सीजन ज्यादा सफल नहीं रहा. वो सिर्फ 2 अर्धशतक समेत सिर्फ 353 रन बना पाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पृथ्वी शॉ ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के साथ घरेलू सीरीज में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही उन्हें प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई और वो सीरीज से बाहर हो गए थे.

वहीं, शिखर धवन इस वक्त अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और एक बार फिर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को उनसे बड़ी उम्मीदें रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में हुए वर्ल्ड कप में धवन टीम इंडिया के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने 8 मैच में 412 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT