advertisement
गाजियाबाद के कोटगांव में एक छोटा सा जनरल प्रोविजन स्टोर 21 दिसंबर की शाम से चर्चा में है. इसका कारण ये है कि दुकानदार श्रवण यादव के बेटे सिद्धार्थ को एशिया कप के लिए देश की अंडर 19 टीम में चुना गया है.
शीर्ष क्रम का यह बल्लेबाज आगामी एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा है. सिद्धार्थ के पिता इससे काफी उत्साहित हैं.
अंडर 19 टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें से कई भारत के छोटे छोटे शहरों से हैं जो परंपरागत रूप से क्रिकेट के खिलाड़ी पैदा करने के लिए नहीं जाने जाते. सिद्धार्थ की कहानी भी एक छोटे शहर से ही शुरु हुई. इससे लगता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड छोटे छोटे शहरों के खिलाड़ियों पर भी गौर कर रहा है और प्रतिभाओं को सामने ला रहा है.
अंडर 19 टीम में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ यादव के पिता और दुकानदार श्रवण यादव की क्रिकेट की साख गाजियाबाद में भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को नेट्स में गेंदबाजी करने तक सीमित है, लेकिन खेल के लिए उनका जुनून असीमित है. श्रवण ने अपने बेटे के बारे में बताता और इंडियन एक्सप्रेस से कहा,
एक गंभीर क्रिकेटर के तौर पर सिद्धार्थ का सफर आठ साल की उम्र में शुरू हो गया था. अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और त्याग की आवश्यकता थी. हर दोपहर श्रवण अपने बेटे को पास के मैदान में ले जाते थे और थ्रोडाउन देते थे कि सिद्धार्थ को सीधे बल्ले से खेलना है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा
"मैंने सुनिश्चित किया कि उसने लगभग तीन घंटे तक ऐसा किया. मैंने दोपहर 2 बजे अपनी दुकान बंद कर दी, और हम 6 बजे तक मैदान में ही रहे. फिर मैं दुकान पर वापस चला जाता. मैं रात के 10.30 बजे तक खाना खा लेता और फिर, जब मैं बिस्तर से टकराता, मुझे होश ही नहीं रहता था." परिवार में हर कोई सपोर्टिव नहीं था. सिद्धार्थ की दादी चाहती थीं कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें उन्हें लगा कि यह जुए जैसा है. अगर कुछ नहीं हुआ, तो जिंदगी खराब हो जाएगी, आवारा हो जाएगा."
लेकिन सिद्धार्थ कहते हैं कि "मेरे पिता दृढ़ थे. यह उनका सपना था जिसे मुझे पूरा करना था."
सिद्धार्थ की प्रगति उनके जीवन में दो अजयों के प्रवेश के साथ तेज हो गई: अजय यादव, एक अन्य अंडर -19 क्रिकेटर के पिता आराध्य यादव, और भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा, जो उनके कोच बने.
पिछले सीजन कोविड -19 महामारी के बाद, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज में आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अंडर -19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया. सिद्धार्थ चैलेंजर्स में एक शतक और तीन अर्द्धशतक बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
उन्हें बांग्लादेश और दो भारतीय टीमों वाली अंडर -19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने तीन गेम खेले और एक बार 43 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने कहा,
“आर्थिक रूप से हमेशा एक संकट था, लेकिन मैं अपने परिवार से इसके बारे में कभी नहीं पूछना चाहता था. मेरे साथी सिनेमा देखने जाते थे या कुछ खरीदारी करते थे लेकिन मैं उनके साथ कभी नहीं गया. मुझे इधर-उधर घूमना या बेवजह खर्च करना पसंद नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)