advertisement
कानपुर में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड ( IND vs NZ) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के लिए अच्छी खबर आई.
इस मैच में डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Century) ने अपने पहले मैच की पहली ही पारी में शानदार शतक जड़ा.
श्रेयस अय्यर से पहले 15 भारतीयों ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था. श्रेयस अय्यर ऐसा करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो कि भारत के लिए सही साबित होता दिखाई दे रहा है.
भारत ने टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे.
पहले दिन मयंक अग्रवाल के 13 रन पर आउट होने के बाद शुभ्मन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए. हालांकि चेतेश्वर पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
लेकिन श्रेयस अय्यर पहले ही दिन नाबाद 75 रन बनाकर लौटे जिससे भारत की स्थिति मजबूत रही. पहले दिन रविंद्र जडेजा ने भी नाबाद 50 रनों की पारी खेली हालांकि दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही रविंद्र जडेजा बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)