Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उम्मीद थी वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टीम में तो मौका मिलेगाः शुभमन गिल

उम्मीद थी वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टीम में तो मौका मिलेगाः शुभमन गिल

शुभमन गिल को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
शुभमन गिल ने इंडिया ‘ए’ के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया है
i
शुभमन गिल ने इंडिया ‘ए’ के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया है
(फोटो: फेसबुक/आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप)

advertisement

भारतीय क्रिकेट की युवा उम्मीद शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर किसी भी फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. शुभमन गिल ने टीम में मौका न मिलने पर निराशा जताई है.

गिल ने कहा कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में से किसी एक टीम में चुने जाने की उम्मीद थी. भारतीय टीम 3 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी.

गिल इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की ‘ए’ टीम के साथ हैं, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. गिल ने 4 मैचों में 54.5 की औसत से 218 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.

गिल अब वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 3 अनौपचारिक टेस्ट मैच में भी हिस्सा लेंगे. पहला टेस्ट बुधवार 24 जुलाई से शुरू हो रहा है.

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए गिल ने कहा कि वो अपनी तरफ से पूरी मेहनत करेंगे और चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे.

“मैं रविवार को भारतीय टीम के ऐलान का इंतजार कर रहा था और मुझे उम्मीद थी कि किसी एक टीम में जगह मिलेगी. टीम में जगह न मिलना निराशाजनक है लेकिन मैं इसके बारे मे सोचते हुए टाइम खराब नहीं करना चाहता. मैं लगातार रन बनाता रहूंगा और अपनी तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करूंगा.”
शुभमन गिल, भारत (क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 4 पारियों में से गिल ने 3 में अर्धशतक लगाया, लेकिन किसी को भी वो शतक में नहीं तब्दील कर पाए.

“ये मेरे लिए और टीम के लिए अच्छी सीरीज थी क्योंकि हम 4-1 से जीते. मैं चाहता था कि और रन बनाऊं और अर्धशतकों को एक-दो शतक में तब्दील करूं. मैं इस अनुभव से सीखुंगा. सबसे बड़ी सीख मेरे लिए ये रही कि मुझे अपने असल खेल को जरूरत के मुताबिक काबू करना है.”
शुभमन गिल, भारत (क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में)

गिल को वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिली थी और वहां उन्होंने 2 वनडे भी खेले थे. हालांकि वो गिल को न चुने जाने पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि वो भविष्य की योजना का हिस्सा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT