Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvAUS:शुभमन गिल के नाम एक और रिकार्ड,इस बार की गावस्कर की बराबरी

INDvAUS:शुभमन गिल के नाम एक और रिकार्ड,इस बार की गावस्कर की बराबरी

अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल लगातार कई रिकार्ड अपने नाम करते जा रहे हैं.

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
IND Vs AUS : शुभमन गिल की तारीफ में कार्तिक और लक्ष्मण ने क्या-क्या कहा?
i
IND Vs AUS : शुभमन गिल की तारीफ में कार्तिक और लक्ष्मण ने क्या-क्या कहा?
(फोटो: IANS)

advertisement

अपने छोटे से टेस्ट करियर में शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार कई रिकार्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. गिल के नाम जुड़ने वाला सबसे ताजातरीन रिकार्ड है कि वह चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए.

गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया.

मैच के पांचवें दिन मंगलवार को जब गिल ने जोस हेजलवुड की गेंद पर वाईड कवर में शॉट लगाकर दो रन चुराकर अर्धशतक पूरा किया तब उनकी उम्र 21 साल 133 दिन थी.

गिल से पहले यह रिकार्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे.

गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वह अब तक 45, 25, 50, 31, 7 और 57 (यह पारी खबर लिखे जाने तक जारी थी) रनों की पारियां खेल चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT