Women IPL पर किए गए सवाल पर Smriti Mandhana का शानदार जवाब

Women IPL के लिए बीसीसीआई ने मार्च 2023 में एक महीने का विंडो चुना है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्मृति मंधाना&nbsp;</p></div>
i

स्मृति मंधाना 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

महिला आईपीएल को लेकर पिछले कुछ सालों से काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई है. हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने फरवरी में बताया था कि अगले साल महिला आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है.

हाल ही में बोर्ड ने जानकारी दी थी कि इसके लिए अगले साल मार्च में एक महीने का विंडो चुना गया है. यानी कि मार्च 2023 में महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है.

रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से इस बारे में सवाल किया गया, जिसके बाद उनके जवाब ने सभी का दिल जीत लिया.

स्मृति मंधाना अभी द हंड्रेड वुमेंस कम्पटीशन में खेल रही है. जहां उन्होंने रविवार को सदर्न ब्रेव वूमेन की ओर से खेलते हुए ओवल इनविजिबल वूमेन के खिलाफ 25 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. इस मैच में सदर्न ब्रेव वूमेन को 12 रनों से जीत मिली.

स्मृति मंधाना का शानदार जवाब 

मैच के बाद एक पत्रकार ने स्मृति मंधाना से सवाल किया कि “अगले साल शुरू हो रहे महिला आईपीएल के लिए क्या हम घर पर भी इसी तरह के उत्साह की उम्मीद कर सकते हैं?”

जिसके बाद मंधाना ने जवाब देते हुए कहा,

“मुझे लगता है कि हम जब भी खेलते हैं, चाहे प्रारूप कुछ भी हो घर (भारत) में काफी उत्साह होता है. भारतीय प्रशंसक क्रिकेट पसंद करते हैं और वे वनडे या टी20 की परवाह किए बिना हमारा समर्थन करते है. इसलिए महिला आईपीएल शानदार होगा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभी महिला टी20 चैलेंज का आयोजन कराया जा रहा है

बीसीसीआई 2018 से महिला टी20 चैलेंज का आयोजन करवा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई देशों की महिला क्रिकेटर हिस्सा लेती हैं. टूर्नामेंट के पहले सीजन में दो टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं, हाल ही में खत्म हुए 2022 में तीन टीमों ने हिस्सा लिया. जबकि 2021 में कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो पाया था.

हालांकि, इस टूर्नामेंट के बावजूद फैंस काफी समय से पुरुष आईपीएल की तरह महिला आईपीएल की मांग कर रहे थे. अब बीसीसीआई पहले सीजन की शुरुआत मार्च 2023 में कर सकती है. इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी इसके संकेत दिए थे.

हम महिला आईपीएल के लिए तैयार हैं: गांगुली 

इस साल फरवरी में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि "हम एक पूर्ण महिला आईपीएल बनाने के लिए तैयार हैं. यह निश्चित रूप से होने जा रहा है. मुझे विश्वास है कि अगले साल यानी 2023 में एक पूर्ण महिला आईपीएल शुरू करने का एक बहुत अच्छा समय होगा. उम्मीद है कि वह पुरुषों के आईपीएल की तरह ही सफल रहेगा."

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा था, "मैं हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं. आईपीएल की कई मौजूदा टीमों ने पूछताछ की है और महिला आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक होने में रुचि व्यक्त की है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT