advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अगर 15 अप्रैल के बाद IPL होता है तो वो छोटे रूप में ही होगा. शनिवार 14 मार्च को IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक के गांगुली ने कहा कि बोर्ड के लिए सभी की सुरक्षा प्राथमिकता है और हर हफ्ते हालात का जायजा लिया जाएगा.
शनिवार को मुंबई में BCCI मुख्यालय में हुई IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कहा-
गांगुली ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए और सभी से बात करते हुए हालात का जायजा हर हफ्ते लिया जाएगा.
गवर्निंग काउंसिल की बैठक से पहले BCCI और फ्रेंचाइजी मालिकों की भी बैठक हुई. बोर्ड ने कहा कि लीग के भविष्य को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वो कोरोनोवायरस के चलते जन स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.
बैठक के बाद BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर खिलाड़ियों, प्रशंसकों, कर्मचारियों के स्वास्थ को प्राथमिकता देने की बात को दोहराया.
BCCI ने कहा,
बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के चलते आईपीएल को 29 मार्च से शुरू न करते हुए 15 अप्रैल तक टालने का फैसला किया था. वहीं भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और भारत में सभी घरेलू टूर्नामेंट भी फिलहाल के लिए टाल दिए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)