advertisement
एक ओर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट क्रिकेट को 4 का मुकाबला बनाने पर विचार कर रहा है, वहीं केपटाउन में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट के नतीजे ने इस विचार को गलत साबित कर दिया है.
मंगलवार 7 जनवरी को केपटाउन टेस्ट के पांचवे और आखिरी दिन इंग्लैंड ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 189 रन से हरा दिया. इसके साथ ही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
न्यूलैंड्स में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 312 रनों की जरूरत थी और उसके 8 विकेट बाकी थे, लेकिन मैच का आखिरी सेशन खत्म होने से कुछ वक्त पहले ही इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 248 रन पर समेट दिया.
इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की हार से उबरते हुए अफ्रीकी टीम को 189 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. साथ ही सीरीज में वापसी भी की.
लेकिन 237 के स्कोर पर डि कॉक के रूप में छठां विकेट गिरा और फिर अगले 11 रन पर ही साउथ अफ्रीका ने बचे हुए 4 विकेट भी गंवा दिए.
मैच खत्म होने में सिर्फ 9 ओवर बाकी थे, लेकिन इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आखिरी विकेट हासिल कर टीम को शानदार जीत दिलाई. स्टोक्स ने ही इंग्लैंड के लिए आखिरी 3 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)