advertisement
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन टी-20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एकरमैन ने बुधवार 7 अगस्त को बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी-20 ब्लास्ट के मैच में लेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए. उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की.
एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंतर ही ले लिए. 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिंघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए. बर्मिंघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई.
'आईसीसी' की वेबसाइट ने 28 वर्षीय एकरमैन के हवाले से बताया,
एकरमैन ने अपने स्पैल में माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट लिए.
उन्होंने मलेशिया के गेंदबाज अरुल सुपियाह का रिकॉर्ड तोड़ा. 2011 में उन्होंने समरसेट से खेलते हुए ग्लेमॉर्गन के खिलाफ पांच रन देकर छह विकेट चटकाए थे.
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद शुरु हुए टी-20 ब्लास्ट में लेस्टर की टीम नॉर्थ ग्रुप में 8 मैच में से 3 जीतकर 7 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही टीम इस वक्त टेबल में चौथे नंबर पर है.
हालांकि इंटरनेशनल टी-20 में अभी भी एक पारी में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम ही है. मेंडिस ने 2012 में जिंबाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)