Home Sports Cricket साउथ अफ्रीका का एक और दिग्गज क्रिकेट से विदा, हाशिम अमला रिटायर
साउथ अफ्रीका का एक और दिग्गज क्रिकेट से विदा, हाशिम अमला रिटायर
हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 27 शतक लगाए
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
हाशिम अमला ने वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाए
(फोटो: ICC)
✕
advertisement
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के एक और दिग्गज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस दौर में दुनिया के साउथ अफ्रीका और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला ने सभी फॉर्मेट में अंतरराषट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अमला टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
हाल ही में तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वहीं वर्ल्ड कप के बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भी संन्यास ले लिया था.
अमला ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी गई है. हालांकि कि अमला घरेलू क्रिकेट और मांजी सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे.
36 साल के अमला हाल ही में हुई वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे. पूरी टीम की तरह वो भी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे.
अमला के नाम साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने 124 टेस्ट में 9282 रन बनाए. इसमें उन्होंने 28 शतक भी लगाए. अमला के नाम टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 2012 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे.
वहीं वनडे में वो साउथ अफ्रीका के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 181 वनडे में अमला ने 27 शतक की मदद से 8113 रन बनाए हैं. उनके 27 शतक वनडे में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा हैं. अमला ने वनडे में सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 रन बनाए हैं.
अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए 44 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 1277 रन बनाए हैं.
अमला ने दिसंबर 2004 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज किया था. वहीं फरवरी 2019 में ही पोर्ट एलिजाबेथ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहीं उन्होंने 2008 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने इस साल जून में वर्ल्ड कप के दौरान चेस्टर ली स्ट्रीट में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था.
पिछले डेढ साल में साउथ अफ्रीका को दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनाने वाले कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है. मार्च 2018 में मोर्ने मोर्कल ने संन्यास लिया था. उसके तीन महीने बाद सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स भी रिटायर हो गए थे.
वहीं इस साल वर्ल्ड कप के बाद जेपी डुमिनी और इमरान ताहिर ने भी संन्यास ले लिया था, जबकि हाल ही में डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था.