Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली की डिप्रेशन पर आपबीती-‘इसकी अनदेखी करियर बर्बाद कर सकती है ’

कोहली की डिप्रेशन पर आपबीती-‘इसकी अनदेखी करियर बर्बाद कर सकती है ’

2014 में इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म को लेकर कोहली ने साझा किया अपना अनुभव 

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
विराट कोहली 
i
विराट कोहली 
(फोटो- PTI)

advertisement

2014 में इंग्लैंड दोरे पर अपनी खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने डिप्रेशन को लेकर कुछ बातें कही हैं. कोहली ने कहा है कि “उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं दुनिया का ऐसा शख्स हूं जो कि लंबे समय तक खराब फॉर्म में रहा.”

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस के साथ ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ प्रोग्राम में विराट कोहली ने 2014 के उस समय का जिक्र किया, जब वे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे.

इस प्रोग्राम में कोहली से पूछा गया कि क्या आप कभी डिप्रेशन से पीड़ित रहे. इस सवाल के जवाब में कोहली ने कहा ‘हां, मैं डिप्रेशन का शिकार हुआ था’’

2014 का इंग्लैंड दौरा कोहली के लिए सबसे खराब रहा

2014 के इंग्लैंड दौरे को याद करते हुए कोहली ने कहा कि ‘’एक बैटसमेन के लिए सबसे खराब अनुभव होता है कि जब वह जानता है कि वह रन नहीं बन पा रहे है और मुझे लगता है कि इस स्थिति में हर बल्लेबाज यही सोचता है कि हालात अब उसके नियंत्रण में नहीं रहे.’’

कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा काफी खराब रहा था, जिसमें वे 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 1,8,25,0,39,28,0,7 और 20 रन ही बना पाए. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टूर पर फॉर्म में लौटते हुए कोहली ने टेस्ट सीरीज में 692 रन बनाए थे.

इंग्लैंड दौरे पर अपनी खराब फॉर्म को लेकर कोहली ने कहा कि, “आप समझ नहीं पाते हैं कि बुरा दौर कब खत्म होगा. इंग्लैंड टूर के दौरान मैं इसी सोच के साथ जूझ रहा था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं दुनिया का ऐसा खिलाड़ी हूं जो लंबे समय से खराब फॉर्म की वजह से परेशान रहा.’’

प्रोफेशनल हेल्प की कमी महसूस हुई- कोहली

कोहली ने याद करते हुए कहा कि कई लोग उनकी मदद करने के लिए उनके पास थे बावजूद इसके वे अकेले थे. कोहली के मुताबिक यह वह समय था जब उन्हें प्रोफेशनल हेल्प की जरुरत थी.

कोहली ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए एक बड़ा ही अजीब सा अनुभव था, जब आप इतनी बड़ी टीम का हिस्सा होकर भी खुद को अकेला पाते हैं. हालांकि मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि मेरे साथ ऐसे लोग नहीं थे जिनसे मैं यह बात कह सकूं लेकिन एक प्रोफेशनल की कमी थी जो कि मेरी बात को समझ सके कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेंटल हेल्थ बहुत अहम- कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, जिन्हें मौजूदा समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, वे खुद मानते हैं कि मेंटल हेल्थ जैसे विषय की अनदेखी नहीं की जा सकती है क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति के करियर बर्बाद कर सकती है.

कोहली ने कहा कि “मानसिक परेशानी की ऐसी स्थिति में एक ऐसे व्यक्ति का साथ होना जरूरी है जिसके पास आप जाकर अपनी परेशानी को साझा कर सकें. उसे बात सके कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं, मैं सुबह उठना नहीं चाहता हूं. मुझे खुद पर भरोसा नहीं है कि मैं क्या करूं.”

‘’दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो कि ऐसी परिस्थितियों से गुजरे हैं, कोई कुछ महीने, तो कोई पूरे क्रिकेट सीजन में इससे परेशान रहा हो और कोई व्यक्ति इससे बाहर निकलने में असमर्थ रहा हो.’’

कोहली ने कहा कि ‘’मुझे ईमानदारी से लगता है कि ऐसे हालातमें प्रोफेशनल हेल्प की बहुत जरुरत होती है.”

कोहली फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अहमदबाद में हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दो टेस्ट मैचों में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरू होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT