advertisement
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 1946 में बना रिकार्ड तोड़ा है. इसके साथ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमेन को पछाड़कर 11वें स्थान पर आ गए हैं.
स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन लेकर 7000 रन के आंकड़े को छुआ और इंग्लैंड के वेली हामंड का 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
स्मिथ के रिकॉर्ड पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर कहा,‘‘ सबसे तेज 7000 रन. आप स्टार हो स्टीव स्मिथ.’’
बता दें कि भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. स्मिथ ने टेस्ट रनों के मामले में ब्रैडमेन को भी पछाड़ दिया है, जिनके 6996 रन हैं. स्मिथ का अगला लक्ष्य ग्रेग चैपल से आगे निकलना होगा, जिनके 7110 टेस्ट रन हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में सर्वाधिक 13378 रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)