Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेस्ट में बेस्ट हैं स्मिथ, लेकिन कोहली हैं क्रिकेट के किंगः वॉर्न

टेस्ट में बेस्ट हैं स्मिथ, लेकिन कोहली हैं क्रिकेट के किंगः वॉर्न

विराट कोहली वनडे में नंबर-1 रैंक और टेस्ट में नंबर-2 रैंक बल्लेबाज हैं

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर-1 स्थान हासिल किया
i
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़कर नंबर-1 स्थान हासिल किया
(फोटोः BCCI)

advertisement

स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में अबतक 147 की औसत से कुल 589 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. स्मिथ ने गुरुवार 5 सितंबर को मैनचेस्टर टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न का भी मानना है कि टेस्ट में स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल के सभी प्रारूपों में स्मिथ पर भारी पड़ते हैं.

विव रिचर्ड्स से भी आगे विराट

स्मिथ पर सैंड पेपर विवाद में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगा था, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है. इसके साथ ही स्मिथ ने कोहली को टेस्ट रैंकिंग में पीछे छोड़कर फिर नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ टेस्ट में बेस्ट हैं, लेकिन खेल के सभी प्रारूपों को देखा जाए तो कोहली आगे नजर आते हैं और वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

वॉर्न ने आईएएनएस से कहा,

“जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है, तो मैं कहूंगा कि विराट और स्मिथ के बीच बेहद करीबी मुकाबला है. लेकिन अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज चुनना होगा तो वह स्मिथ होंगे, लेकिन अगर मैं गलत हुआ तब भी मैं खुश होऊंगा क्योंकि विराट एक दिग्गज खिलाड़ी हैं.”

इसके साथ ही वॉर्न ने कहा कि एक वक्त वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स खेल के सभी फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे, लेकिन अब कोहली ने वो मुकाम हासिल कर लिया है.

“मुझे लगता है कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. मैं समझता हूं कि अगर मुझे सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाज को चुनना है, तो वह विराट होगा. विव रिचर्डस वनडे क्रिकेट में और शायद सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज थे, लेकिन विराट अब सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं. वह मेरे लिए विव से आगे निकल गए हैं.”
शेन वॉर्न, पूर्व क्रिकेटर (ऑस्ट्रेलिया)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली

विराट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 69 शतक लगाए हैं और वॉर्न भी मानते हैं कि वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. सचिन ने अपने करियर में सभी फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक लगाए.

“मेरा मानना है कि अगर आप उनसे (सचिन से) पूछें कि क्या वह चाहते हैं कि विराट उनके रिकॉर्ड को तोड़ दें, तो वह हां कहेंगे. यह देखना बहुत मजेदार होगा. सचिन सर्तक रहो विराट तुम्हारा रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा है.”
शेन वॉर्न, पूर्व क्रिकेटर (ऑस्ट्रेलिया)

वॉर्न ने कहा, "मुझे लगता है कि वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वह जिस तरह से अपना काम करते हैं उसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैंने सार्वजनिक रूप से भी ऐसा कहा है. मुझे लगता है कि विराट खेल के सभी रूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT