advertisement
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में अबतक 147 की औसत से कुल 589 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. स्मिथ ने गुरुवार 5 सितंबर को मैनचेस्टर टेस्ट में दोहरा शतक भी जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न का भी मानना है कि टेस्ट में स्मिथ दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली खेल के सभी प्रारूपों में स्मिथ पर भारी पड़ते हैं.
स्मिथ पर सैंड पेपर विवाद में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगा था, लेकिन अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दमदार वापसी की है. इसके साथ ही स्मिथ ने कोहली को टेस्ट रैंकिंग में पीछे छोड़कर फिर नंबर-1 बल्लेबाज भी बन गए हैं.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ टेस्ट में बेस्ट हैं, लेकिन खेल के सभी प्रारूपों को देखा जाए तो कोहली आगे नजर आते हैं और वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
वॉर्न ने आईएएनएस से कहा,
इसके साथ ही वॉर्न ने कहा कि एक वक्त वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स खेल के सभी फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे, लेकिन अब कोहली ने वो मुकाम हासिल कर लिया है.
विराट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 69 शतक लगाए हैं और वॉर्न भी मानते हैं कि वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. सचिन ने अपने करियर में सभी फॉर्मेट मिलाकर 100 शतक लगाए.
वॉर्न ने कहा, "मुझे लगता है कि वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वह जिस तरह से अपना काम करते हैं उसका मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैंने सार्वजनिक रूप से भी ऐसा कहा है. मुझे लगता है कि विराट खेल के सभी रूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)