advertisement
क्रिकेट की दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सर विवियन रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर तीन अगस्त से शुरू हो रहे भारत के वेस्टइंडीज दौरे में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इन दोनों को सोमवार 27 जुलाई को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया. गावस्कर इंग्लिश के अलावा हिन्दी में भी कमेंट्री करते नजर आएंगे.
सीरीज के लिए जो कमेंट्री पैनल चुना गया है उसमें इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, मुरली कार्तिक, डैरेन गंगा और इयान बिशप को इंग्लिश पैनल में जगह मिली है जबकि हिन्दी पैनल में आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान के साथ गौरव कपूर और अर्जुन पंडित भी होंगे.
गावस्कर ने कहा,
वहीं वेस्टइंडीज के साथ दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले सर विव रिचर्ड्स ने कहा,
भारत विंडीज दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके अलावा दोनों देश दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेंगे जो आईसीसी टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी.
दौरे का पहला मैच 3 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाला टी-20 होगा. टीम इंडिया फ्लोरिडा में पहले 2 टी-20 मैच खेलेगी, जबकि दौरे के बाकी सारे मैच कैरेबियन ग्राउंड्स में खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)