advertisement
पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले कमेंट्री बॉक्स के दरवाजे का शीशा अचानक टूट गया. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गये.
लखनऊ में मंगलवार शाम भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच शुरू होने वाला था. स्टेडियम में मीडिया सेंटर के बगल में मौजूद कमेंट्री बॉक्स से शाम छह बज कर पचपन मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था और संजय मांजरेकर दूर खड़े थे. वहीं सुनील गावस्कर भी मौजूद थे. मांजेरेकर ने बाद में बताया कि वे सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी है. मांजरेकर ने कहा, ‘‘कांच का एक दरवाजा ताश की पत्तों की तरह बिखर गया लेकिन किसी को चोट नहीं आयी. सभी सुरक्षित हैं.''
बताया जा रहा है कि मीडिया सेंटर में भी असुविधाओं के चलते पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मंगलवार को हुए मैच के साथ 24 साल बाद लखनऊ ने किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी की. इससे पहले आखिरी बार यहां 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला गया था. 71 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही यहां एक हजार कार और करीब पांच हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा स्टेडियम में फ्लड लाइट, मीडिया सेंटर, पवेलियन, फाइव स्टार ड्रेसिंग रूम जैसी कई विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं.
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें - लखनऊ: T20 मैच से पहले बड़ा बदलाव, इकाना स्टेडियम अटल के नाम पर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)