Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैच से पहले कमेंट्री बॉक्स में हादसा, बाल-बाल बचे गावस्कर-मांजरेकर

मैच से पहले कमेंट्री बॉक्स में हादसा, बाल-बाल बचे गावस्कर-मांजरेकर

अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
i
अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
(फोटो: PTI)

advertisement

पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले कमेंट्री बॉक्स के दरवाजे का शीशा अचानक टूट गया. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गये.

'ताश के पत्तों की तरह बिखर गया दरवाजे का शीशा

लखनऊ में मंगलवार शाम भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच शुरू होने वाला था. स्टेडियम में मीडिया सेंटर के बगल में मौजूद कमेंट्री बॉक्स से शाम छह बज कर पचपन मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था और संजय मांजरेकर दूर खड़े थे. वहीं सुनील गावस्कर भी मौजूद थे. मांजेरेकर ने बाद में बताया कि वे सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी है. मांजरेकर ने कहा, ‘‘कांच का एक दरवाजा ताश की पत्तों की तरह बिखर गया लेकिन किसी को चोट नहीं आयी. सभी सुरक्षित हैं.''

बताया जा रहा है कि मीडिया सेंटर में भी असुविधाओं के चलते पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनैशनल स्टेडियम के प्रोजेक्ट की मंजूरी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साल 2014 में दी थी और इसे बनाने का काम साल 2015 में शुरू हुआ था. इस स्टेडियम को बनाने के लिए तीन साल का समय तय किया गया था लेकिन ये निर्धारित समय से चार महीने पहले ही बनकर तैयार हो गया.

मंगलवार को हुए मैच के साथ 24 साल बाद लखनऊ ने किसी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी की. इससे पहले आखिरी बार यहां 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला गया था. 71 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में करीब 50 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही यहां एक हजार कार और करीब पांच हजार टू-व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा स्टेडियम में फ्लड लाइट, मीडिया सेंटर, पवेलियन, फाइव स्टार ड्रेसिंग रूम जैसी कई विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - लखनऊ: T20 मैच से पहले बड़ा बदलाव, इकाना स्टेडियम अटल के नाम पर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT