Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गावस्कर बोले- हमें अब धोनी से आगे सोचना चाहिए, युवाओं को मिले मौका

गावस्कर बोले- हमें अब धोनी से आगे सोचना चाहिए, युवाओं को मिले मौका

मौजूदा विकल्पों में वर्ल्ड टी20 के लिए ऋषभ पंत गावस्कर की ‘पहली पसंद’

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान 
i
धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान 
(फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड टी20 को देखते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए अब महेंद्र सिंह धोनी से आगे सोचने और युवाओं में निवेश करने का समय आ गया है.

हालांकि मौजूदा विकल्पों पर काफी बहस चल रही है क्योंकि ऋषभ पंत मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड टी20 के लिए वह गावस्कर की ‘पहली पसंद’ हैं. यह पूछने पर कि धोनी को बांग्लादेश दौरे के लिए चुना जाना चाहिए, गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से कहा

‘‘नहीं, हमें उनसे आगे देखने की जरूरत है. कम से कम मेरी टीम में महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं. अगर आप टी20 विश्व कप के बारे में बात कर रहे हो तो मैं निश्चित रूप से ऋषभ पंत के बारे में सोचूंगा. ’’ 
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि अगर पंत अच्छा नहीं करते हैं तो संजू सैमसन अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे एक अन्य विकल्प की जरूरत होगी तो मैं संजू सैमसन के बारे में सोचूंगा क्योंकि संजू एक अच्छा विकेटकीपर और एक अच्छा बल्लेबाज है. ’’

इस महान सलामी बल्लेबाज ने कहा,

‘‘अगर मुझे टी20 विश्व कप के बारे में सोचना है तो मैं युवाओं के बारे में सोचूंगा क्योंकि हमें आगे के बारे में सोचने की जरूरत है. धोनी ने भारतीय क्रिकेट को अच्छा योगदान दिया है लेकिन अब उससे आगे के बारे में देखने का समय आ गया है. ’’
सुनील गावस्कर

धोनी ने अभी अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन मौजूदा चयन समिति ने पहले ही संकेत दे दिया है कि वह पीछे नहीं देखना चाहती. हालांकि पंत लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उनके खराब शॉट चयन से टीम को नुकसान हो रहा है जैसा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल में कहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Sep 2019,02:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT