advertisement
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा है कि सुशांत एक सच्ची प्रेरणा थे और वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. रैना ने उनको को याद करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार सुशांत सिंह को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
बता दें कि 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए सुशांत की मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. हाल ही में 15 अगस्त को रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. रैना 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘सुशांत की प्रार्थना सभा में 101 से अधिक देशों के लोग हुए शामिल’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)