advertisement
T20 WC 2022 में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत के बाद क्या भारत पक्के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच गया है? क्या अब हमें कोई डर है कि कोई रोड़ा उठ खड़ा होगा? अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे से हार गई तो भी क्या हम सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं? हां.
क्या अब भी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका का पत्ता कट सकता है और क्या बांग्लादेश और पाकिस्तान में से कोई सेमीफाइनल में पहुंच सकता है? हां.
अगर आपको ग्रुप 2 की टीमों के सेमीफाइनल के सफर के बारे में कोई असमंजस है तो नीचे बने इंटरैक्टिव पर Click करके देखिए और समझिए इस ग्रुप की हर टीम का हिसाब...
भारत का अब एक ही मैच बाकी है. ये है जिम्बाब्वे के खिलाफ
अगर भारत मैच जीतता है तो पक्के तौर पर सेमीफाइनल में जाएगा और ग्रुप का सरताज भी बनेगा. हालांकि अफ्रीका पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से दोनों मैच जीत जाए तो ग्रुप में टॉप पर नहीं होगा.
अगर भारत मैच हारता है तो भी सेमीफाइनल में जगह मिलेगी लेकिन दिक्कत तब है जब बांग्लादेश अपना आखिरी मैच जीत जाए और उसका नेट रन रेट भारत से बेहतर हो या फिर पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाए और उसका नेट रन रेट भारत से बेहतर हो
भारत: +0.370
बांग्लादेश : -1.276
पाकिस्तान : 0.765
साउथ अफ्रीका के दो मैच बाकी हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ
अगर साउथ अफ्रीका दोनों मैच जीतता है तो पक्के तौर पर सेमीफाइनल में जाएगा क्योंकि ग्रुप 2 में टॉप पर होगा
दो में से एक मैच जीतता है तो भी पक्के तौर पर सेमीफाइनल में जाएगा
दोनों मैच हारता है तो वर्ल्ड कप से बाहर. तब सेमीफाइनल में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान की जगह पक्की
बांग्लादेश को अहब एक मैच पाकिस्तान से खेलना है. अगर बांग्लादेश मैच जीतता है तो भी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं. ऐसा तभी होगा जब अफ्रीका पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से हार जाए या भारत जिम्बाब्वे से हार जाए और बांग्लादेश का रन रेट भारत से बेहतर हो
बाकी बचा एक मैच हारता है वर्ल्ड कप से बाहर होगा.
जिम्बाब्वे का आखिरी मैच भारत से है. आखिरी मैच जीतने पर भी वर्ल्ड कप से बाहर होगा.
पाकिस्तान को अब साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से खेलना है.
अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीतता है तब भी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं. लेकिन मौका है जब अफ्रीका पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से हार जाए या भारत जिम्बाब्वे से हार जाए और पाकिस्तान का रन रेट भारत से बेहतर हो
दो में से एक मैच जीतता है तब तो पक्का वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.
दोनों मैच हारता है तो भी जाहिर है वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.
साउथ अफ्रीका से मैच खेलना है. दोनों मैच जीतने पर भी सेमीफाइनल में एंट्री नहीं मिलेगी
2 नवंबर को 35 मैच के बाद अपडेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)