advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड (New zealand) ने टीम इंडिया को बुरी तरह 8 विकेट से हरा दिया है. इस वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार दूसरी हार है, इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) ने भी भारत को 10 विकेट से हराया था.
लेकिन सवाल ये है कि सबसे मजबूत टीमों में से एक और हॉट फेवरेट के तौर पर उतरी टीम इंडिया इतनी बुरी तरह क्यों हारी. तो चलिए देखते हैं विराट कोहली की टीम की हार के 5 बड़े कारण क्या रहे.
दुबई के मैदान पर विराट कोहली ने एक बार फिर टॉस गंवाया और कुछ हद तक मैच वहीं से न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया, क्योंकि केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया मात्र 110 रन ही बना सकी. उसका कोई भी बल्लेबाज चल नहीं सका. टॉस यहां इसलिए अहम था क्योंकि दूसरी पारी में ओस काफी असर डालती है.
भारतीय टीम पिछले काफी दिनों से रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर रही थी, लेकिन आज एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर ईशान किशन को राहुल के साथ ओपनिंग में भेजा गया जो फ्लॉप साबित हुआ. और ईशान किशन मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए.
भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा डॉट बॉलें खेली, जिसके कारण दबाव बढ़ता चला गया और विकेट भी गिरते रहे. एक वक्त तो ऐसा था कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 71 गेंदो तक कोई चौका-छक्का नहीं मारा.
विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर रन बनाने में नाकम रहे. विराट कोहली ने अपने आचरण के विपरीत ज्यादा डॉट बॉल्स खेलीं और बाद में शॉट मारते हुए आसान सा कैच दे बैठे. रोहित शर्मा ने भी विकेट गिरने और शुरुआत में ही जीवनदान मिलने के बाद भी लगातार शॉट खेले और आउट हो गए.
जो टीम इंडिया कभी स्पिनर्स को खेलने के लिए जानी जाती थी, उसके बल्लेबाज आज स्पिनर्स के आगे ही बेबस दिखे. ईश सोढी और सेंटनर ने सबको बांधे रखा. ईश सोढी को बाद में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)