Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टी-20 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजन को लेकर चर्चा कर सकता है ICC

टी-20 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजन को लेकर चर्चा कर सकता है ICC

यूएई जो आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों की मेजबानी करेगा उसे टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा गया है

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
T20 World Cup 2021
i
T20 World Cup 2021
फाइल फोटो

advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को बैठक होनी है जिसमें वो इस साल होने वाले टी20 विश्व कप ( T20 World Cup) की मेजबानी के लिए भारत की तैयारियों को लेकर चर्चा कर सकता है. आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, "आईसीसी की बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें से एक टी20 विश्व कप है."

इस बारे में अंतिम निर्णय हालांकि आईसीसी की वार्षिक कांफ्रेंस में 18 जुलाई को लिया जाएगा.

यूएई को स्टैंडबाय पर रखा गया

टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है. हालांकि, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हाल के समय में इस पर संशय हो रहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है या नहीं.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जो आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों की मेजबानी करेगा उसे टी20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना के हालात सुधरने की उम्मीद

बीसीसीआई आईसीसी से कुछ समय मांग सकती है और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान देश में कोरोना के हालात सुधर जाएंगे.

आईसीसी की टीम को आईपीएल के दौरान भारत का दौरा करना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह दौरा रद्द हो गया था.

इस बीच, बैठक के दौरान आईसीसी टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में कर से छूट की मांग पर चर्चा कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT