Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 WC 2022:“गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं थीं"-भारतीय कप्तान

T20 WC 2022:“गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं थीं"-भारतीय कप्तान

इग्लैंड से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 WC 2022:“गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं थीं"-भारतीय कप्तान</p></div>
i

T20 WC 2022:“गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं थीं"-भारतीय कप्तान

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

हमने पिछले छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन एडिलेड का मैदान गेंदबाजी के पक्ष में नहीं था. आप किसी को यह सिखा नहीं सकते कि दबाब में कैसे खेलते हैं. हम में से ज्यादातर खिलाड़ियों को आईपीएल में दबाव में खेलने का अनुभव है और उन्हें यह भी पता है कि उन्हें दबाब को कैसे हैंडल करना है. यह बात भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल के मुकाबले के बाद कही.

भारत और इग्लैंड के बीच हुए आज के निर्णायक मुकाबले में इग्लैंड ने भारत को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमने गेंदबाजी की शुरुआत की, उससे हम नर्वस थे. हमने इसे बेहतर करने की कोशिश की थी क्योंकि हम जानते थे कि एडिलेड का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा है इसीलिए 17 ओवर तक कोई विकेट हमारे हाथ नहीं लगा. 

भावुक नजर आए रोहित शर्मा

सेमीफाइनल में इग्लैंड से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए. मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी बोलते हुए कुछ पलों के लिए भावुक हो गए थे. भारतीय टीम के अन्य खिलाडियों के चेहरे पर भी मायूसी देखी जा सकती थी. 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार्दिक पंड्या ने खेली तूफानी पारी: इग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की 63 रनों की तूफानी पारी, विराट कोहली की अर्द्धशतकीय और कप्तान रोहित शर्मा की 27 रनों की पारी की बदौलत 168 रनों का लक्ष्य रखा था. जबावी पारी में उतरी इग्लैंड की टीम ने जोश बटलर के 80 रन एवं एलेक्स हेल्स की 86 रनों की पारी की बदौलत मैच को जीत की सीमारेखा के पार ले गए.

टी-20 विश्वकप के खिताब के लिए अगला मुकाबला पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 13 नबंवर (रविवार) को मेलबर्न की पिच पर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT