Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 WC: पाकिस्तान पर भारत की जीत पर दोनों देशों के मीडिया ने क्या लिखा ?

T20 WC: पाकिस्तान पर भारत की जीत पर दोनों देशों के मीडिया ने क्या लिखा ?

T20 WC 2022 India vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर 4 विकेट से जीत दर्ज की.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND v PAK: सलेक्शन पर सवाल, दिवाली गिफ्ट, भारत-पाक अखबारों ने मैच पर क्या छापा?</p></div>
i

IND v PAK: सलेक्शन पर सवाल, दिवाली गिफ्ट, भारत-पाक अखबारों ने मैच पर क्या छापा?

क्विंट हिंदी

advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WorldCup 2022) में रविवार, 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. अंतिम गेंद तक ये नहीं समझ आ रहा था कि जीत किस टीम के पाले में आएगी. अंत में विराट कोहली की मेहनत रंग लाई और भारत ने जीत का स्वाद चखा.

तमाम टीवी चैनल्स और अखबार इसके कवरेज में जुटे थे. दोनों ही देशों में क्रिकेट की दीवानगी जगजाहिर है. भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बाद भारत के अखबारों ने इसे दिवाली के गिफ्ट से जोड़ा तो पाकिस्तान अपनी हार के कारण तलाशता दिखा. देखते हैं दोनों देशों के 4-4 अखबारों की कटिंग्स. किसने क्या लिखा?

भारत के अखबारों ने क्या लिखा?

1. दैनिक भास्कर जीतोत्सव"

दैनिक भास्कर

The Quint

भारत के बड़े अखबारों में से एक दैनिक भास्कर ने भारत की जीत को दीपोत्सव से जोड़कर हेडलाइन बनाई. जागरण ने लिखा कि "देशवासी दीपोत्सव की खुशियां मना रहे थे कि भारत-पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप मैच ने इसे जीतोत्सव बना दिया."

भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से दिवाली से जोड़कर पेश किया. एक सबहेड में जागरण ने लिखा- "विराट के आतिशी अर्धशतक से टीम इंडिया की दिवाली."

2. हिंदुस्तान- "दिवाली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान को रौंदा"

हिंदुस्तान

The Quint

हिंदुस्तान अखबार ने हेडलाइन लगाई- "दिवाली की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान को राैंदा". जैसा कि कोहली के कारण ही भारत कल का मैच जीत पाया तो इस अखबार ने कोहली को अपनी खबर में प्रमुखता से पेश किया. पूरे मैच का हाल बताने के अलावा हिंदुस्तान ने अंतिम ओवर की हर गेंद को एक अलग बॉक्स में लिखकर आखिरी ओवर के रोमांच पर प्रकाश डाला.

3. अमर उजाला- "विराट दिवाली...अंतिम गेंद तक रोमांच, पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत"

अमर उजाला

The Quint

अंतिम ओवर में रोमांच, विराट की पारी, भारत की जीत और दिवाली इन सबका प्रयोग करते हुए अमर उजाला ने हेडलाइन लगाई- "विराट दिवाली...अंतिम गेंद तक रोमांच, पाकिस्तान के खिलाफ यादगार जीत". अमर उजाला ने अंतिम ओवर की हर गेंद को बिंदुवार तरीके से लिखा. इसके अलावा मैच के कुछ रिकॉर्ड्स भी बताए.

4. दैनिक जागरण- दीपावली की 'विराट' और 'हार्दिक' शुभकामनाएं

दैनिक जागरण

The Quint

दैनिक जागरण ने अपनी हेडलाइन में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम का शानदार इस्तेमाल किया. दरअसल एक मीम सोशल पर खूब वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि दीपावली की 'विराट' और 'हार्दिक' शुभकामनाएं. इसे ही जागरण ने अपनी हेडलाइन में प्रयोग कर लिया. इसके अलावा जागरण ने अपनी खबर में आखिरी 6 नहीं बल्कि 12 गेंदों का रोमांच बताया है और कोहली को 'किंग' कहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के अखबारों ने क्या लिखा?

1. डॉन- "पाकिस्तान के सलेक्शन फेलियर को कोहली ने उजागर किया"

डॉन

The Quint

पाकिस्तान के सबसे बड़े अखबार घरानों में से एक डॉन ने अपनी टीम की हार के बाद सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए. हेडलाइन में ही डॉन ने लिखा कि "कोहली ने पाकिस्तान की सेलेक्शन फेलियर को उजागर किया है". इस लेख में पाकिस्तान ने अपने पास एक बेहतर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी को महसूस किया. इसके अलावा डॉन ने लिखा कि

"कोहली भारत की खामियों के बावजूद काफी प्रभावशाली थे, अंतिम लड़ाई में उन्होंने जीत के लिए 'ओल्ड स्कूल गेम' खेला."

2. डेली टाइम्स-"लड़ते हुए हारा पाकिस्तान"

डेली टाइम्स

The Quint

डेली टाईम्स ने अपनी हेडलाइन में लिखा - "लड़ते हुए हारा पाकिस्तान". सबहेड में लिखा कि "अंतिम गेंद की रोमांच में भारत ने बाजी मारी.". इस अखबार ने खबर का अच्छे से विश्वेषण किया और बताया कि कैसे कोहली और पांड्या की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई.

3. पाकिस्तान टुडे- भारत ने लास्ट ओवर के रामांच में पाकिस्तान को हराया, कोहली चमके

पाकिस्तान टुडे

The Quint

पाकिस्तान टुडे ने बाकी अखबारों की तरह भारत पाकिस्तान मैच की खबर को लीड न्यूज के तौर पर नहीं छापा. इसमें मैच को सेकंड लीड में लखा गया है और हेडलाइन है- भारत ने लास्ट ओवर के रामांच में पाकिस्तान को हराया, कोहली चमके.

4. द नेशन- टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में हारा पाकिस्तान

द नेशन

The Quint

पाकिस्तान के एक और बड़े अखाबर 'द नेशन' ने भारत-पाकिस्तान मैच की साधारण रिपोर्टिंग की और कोई एंगल देने की बजाए सीधा-सीधा हेडलाइन में लिखा कि - "टी20 वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की हार". इस अखबार में उस फोटो का इस्तेमाल किया गया है जिसमें बाबर अंपायर से बहस कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT