advertisement
T20 World Cup 2024 India Squad: भारत के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है. आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के टीम सिलेक्शन बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा इस टीम को कप्तान के रूप में लीड करेंगे वहीं हार्दिक पांड्या उप-कप्तान होंगे.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके क्रिकेट पिच पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है वहीं KL राहुल को रिजर्व में भी मौका नहीं मिला है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वॉड यह रहा:
रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
ऋषभ पंत (W)
संजू सैमसन (W)
हार्दिक पंड्या (वाइस कैप्टन)
शिवम दुबे
रविंद्र जडेजा
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज
स्कॉड के लिए 15 खिलाड़ियों के साथ-साथ बैकअप के तौर पर 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी सेलेक्ट किया गया है.
शुभमन गिल
रिंकू सिंह
खलील अहमद
आवेश खान
ऋषभ पंत ने लगभग पंद्रह महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है. दिसंबर 2022 में अपनी भीषण कार दुर्घटना के बाद से विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेट से बाहर हैं. पंत ने इस सीजन में 11 आईपीएल मैचों में 158.57 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं.
वहीं टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन ने केएल राहुल को पछाड़ दिया है.
हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का यह सीजन भुला देने वाला सीजन बन गया है. मुंबई इंडियंस की कैप्टेंसी संभालने के बाद वो खुद भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके बावजूद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाए रखा गया है.
वहीं गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले शुभमन गिल को स्टैंडबाय में रखा गया है. उनके साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के बिग-हिटर रिंकू सिंह भी रिजर्व में हैं.
19 नवंबर 2023 का घाव अभी भी ताजा है. भारत के क्रिकेट फैंस इस तारीख को आसानी से नहीं भूल सकते क्यों कि इस दिन भारत को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में यह टूर्नामेंट टीम इंडिया के जोरदार वापसी (रिडैंपशन) के रूप में देख जा रहा है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने यहां तक कि 'वादा' भी किया है कि भारत ट्रॉफी उठाएगा.
भारत अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 कैम्पेन की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा. इसके बाद 9 जून को उसी मैदान पर बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा.
भारत 12 जून को अमेरिका (USA) और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला खेलेगा.
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, USA
ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)