advertisement
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023-31 कैलेंडर में टी20 वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करने पर विचार कर रही है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी क्रिकेट का विस्तार करने के लिए खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का इस्तेमाल करना चाहती है.
ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ के अनुसार खेल के दायरे को बढ़ाने के लिए टी20 प्रारूप को सर्वश्रेष्ठ तरीका मानने वाली आईसीसी इस विकल्प पर विचार कर रहा है, जिससे कि क्रिकेट फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों की बराबरी का प्रयास कर सके.
आईसीसी ने वैश्विक मीडिया अधिकार बाजार में उतरने से पहले हर साल एक ग्लोबल टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा है और विश्व कप में टीमों की अधिक संख्या से दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा. हालांकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े बोर्ड इसका विरोध कर रहे हैं.
बड़े टूर्नामेंट का मतलब है कि अमेरिका के इसमें प्रतिनिधित्व की संभावना बढ़ेगी. आईसीसी अमेरिका को बड़े बाजार के रूप में देखता है और यहां खेल को बढ़ावा देने के लिए उसने हाल में कई प्रयास किए हैं. कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाईजीरिया की टीम को भी इसमें खेलने का मौका मिल सकता है.
2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी ने टीमों की संख्या घटाकर 10 कर दी थी, जिसका कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने विरोध किया था. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के सहारे आईसीसी खेल को उन देशों में भी ले जाने की कोशिश कर रही है.
मार्च में आईसीसी की बैठक होनी है, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. साथ ही उस बैठक में टेस्ट मैचों को 4 दिन का करने पर विचार किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)