Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 World Cup: भारत ग्रुप 2 प्वाइंट टेबल में अफगानिस्तान और नामीबिया से भी नीचे

T20 World Cup: भारत ग्रुप 2 प्वाइंट टेबल में अफगानिस्तान और नामीबिया से भी नीचे

भारत के लिए किसी बड़े अपमान से कम नहीं है दो हार

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>2021 टी20 वर्ल्ड कप </p></div>
i

2021 टी20 वर्ल्ड कप

Image:PTI

advertisement

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) 'सुपर 12' मैच में भारत की लगातार दूसरी हार ने न केवल विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को झकझोर दिया, बल्कि अरबों प्रशंसकों को भी बड़ा झटका दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों द्वारा किए गए पूरी तरह से होमवर्क के बाद 'मेन इन ब्लू' से उनके प्रशंसक बंपर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे.

भारत के लिए, यह किसी बड़े अपमान से कम नहीं है कि दो हार, पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट और केन विलियमसन के नेतृत्व वाले न्यूजीलैंड से आठ विकेट की हार ने टीम इंडिया को ग्रुप 2 अंक तालिका में अफगानिस्तान और नामीबिया जैसे देशों से भी नीचे धकेल दिया है.

टीम इंडिया के लिए जरूरी है अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को  हराना

पांचवें स्थान पर पहुंची टीम फिलहाल पाकिस्तान (तीन मैचों में 6 अंक), अफगानिस्तान (3 मैचों से 4 अंक), न्यूजीलैंड (2 मैचों से 2 अंक) और नामीबिया (2 मैचों से 2 अंक) से भी पीछे है. ये नतीजे साबित करते हैं कि विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम इंडिया आत्म-विनाश की राह और 2007 टी 20 विश्व की चैंपियन रही टीम अब ग्रेड सुधारने के लिए दूसरी टीमों की स्थिति पर हैं.

कोहली के नेतृत्व वाली टीम को अब, सबसे अधिक संभावना है, अपने तीन बचे हुए मुकाबलों से जो अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से होने वाले हैं. टीम इंडिया को इन सभी टीमों को हराने की जरूरत होगी. इसके साथ ही यह भी उम्मीद है कि अन्य परिणाम और नेट रन रेट समीकरण उनके प्रदर्शन में और सुधार करेगा.

कप्तान कोहली, जो विश्व कप के बाद भारत के टी 20 कप्तान का पद छोड़ देंगे, उन्होंने न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी निराशा को बाहर निकालते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि हम गेंद या बल्ले से काफी मजबूत थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत की दयनीय रन रेट माइनस 1.609 के भारत के दयनीय नेट रन रेट (एनआरआर) का मतलब है कि उन्हें या तो क्वालीफिकेशन के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों से स्पष्ट अंक हासिल करने होंगे या टूनार्मेंट के बैक-एंड में जीत के बड़े अंतर की उम्मीद करनी होगी, ताकि उनका एनआरआर बढ़ सके.

भारत के लिए कठिनाई यह है कि अफगानिस्तान, जिसके वर्तमान में चार अंक हैं, उसने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया, और यह कोहली के लड़कों को अपने प्लस 3.097 एनआरआर को मजबूत करने के लिए भारी मेहनत करनी होगी, वो वर्तमान में ग्रुप में इंग्लैंड के बाद टूनार्मेंट में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है.

3 नवंबर को अबू धाबी में स्पिन के दम पर फलने-फूलने वाले अफगानिस्तान से हार मिली तो भारत की अंतिम चार में जगह बनाने की संभावना भी खत्म हो जाएगी. रवि शास्त्री का दस्ता न केवल एक जीत को लक्षित करेगा, बल्कि समूह में कुछ एनआरआर संतुलन को सुधारने के लिए भी एक बड़ी जीत होगी.

भारत के लिए ग्रुप से बाहर होने का सबसे अच्छा मौका ग्रुप 2 क्वालीफायर में से एक नामीबिया और स्कॉटलैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपसेट करने का है. राउंड 1 में जगह बनाते हुए दोनों टीमों ने अपनी क्लास दिखाई, लेकिन सुपर 12 चरण के दौरान टेस्ट खेलने वाले देशों को अभी तक परेशान नहीं किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT