advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल (Semi final) में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने फाइनल (World cup final) में जगह बनाई. अब उसका मुकाबला 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलिया ने 11 नवंबर की रात को पाकिस्तान से जीता हुआ मैच छीना. लेकिन ऐसा क्यों हुआ कि एक जीतता दिख रहा पाकिस्तान अंत में हार गया, इसके कुछ बड़े कारण हैं.
18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंद में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. 19वां ओवर करने आये शाहीन शाह आफरीदी जो पूरे वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने वेड का कैच छोड़ा, और अगली तीन गेंदों में लगातार तीन छक्के जड़कर मैथ्यू वेड ने मैच ऑस्ट्रेलिया को जिता दिया.
पाकिस्तानी फील्डर्स ने वैसे कई अच्छे कैच पकड़े, लेकिन अहम मौकों पर वो रनआउट करने से चूके. वो भी एक बार नहीं, कई बार. दो बार तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास मैथ्यू वेड को रन आउट करने का मौका था, लेकिन वो नहीं कर पाए. एक बार उनके पास डेविड वॉर्नर को रन आउट करने का भी मौका था, लेकिन ये भी जाता रहा. इन्हीं दो खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया.
पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ शादाब खान अच्छी बॉलिंग करते नजर आये. उनके अलावा केवल शाहीन शाह आफरीदी को एक विकेट मिला और कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. इस मैच में शादाब खान ने 4 विकेट लिये. पाकिस्तान को दूसरे स्पिनर की कमी खली, हालांकि उनके पास इमाद वसीम थे, लेकिन उनकी ताकत स्पिन कराना नहीं है. इमाद सीम के साथ शुरुआती ओवरों में स्विंग कराते हैं, ऐसे में विकेट मिलने के कम ही चांस होते हैं. अगर पाकिस्तान एक और स्पिनर खिलाता तो शायद उनके लिए अच्छा होता.
पाकिस्तान ने लीग मुकाबलों में एक भी मैत नहीं हारा था, इसलिए वो अपने जीत के कॉम्बिनेशन के साथ उतरा. हालांकि हसन अली पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म में नजर नहीं आये, लेकिन सिर्फ विनिंग कॉम्बिनेशन के चक्कर में पाकिस्तान ने चेंज नहीं किया. और यही फैसला पाकिस्तान पर भारी पड़ा.
इस पूरे वर्ल्ड कप में टॉस की बड़ी अहमियत रही है, क्योंकि शाम के मुकाबलों में ओस बहुत पड़ती है और दूसरी पारी में गेंदबाजी टीम को बड़ी मुश्किल होती है. पाकिस्तान ने इस अहम मुकाबले में टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी के लिए उसे उतरना पड़ा. अच्छा स्कोर होने के बाद भी ओस के चलते उसके गेंदबाज बचाव नहीं कर सके. एक बार तो ओस की वजह से हफीज के हाथ से गेंद फिसल गई और दो टप्पों पर वॉर्नर के पास तक पहुंची. जिस पर वॉर्नर ने छक्का जड़ दिया और अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया, यानि अगली गेंद फ्री हिट मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)